scorecardresearch
 

होटल ताज के कमरों की तलाशी जारी, भारी विस्‍फोटक बरामद

आज तक संवाददाता दीपक शर्मा ने होटल ताज में आपरेशन तकरीबन पूरा हो चुका है.

Advertisement
X

आज तक संवाददाता दीपक शर्मा ने बताया कि होटल ताज में आपरेशन तकरीबन पूरा हो चुका है. शर्मा ने बताया कि अंतिम में मारे गए दोनों आतंकियों की उम्र 20 और 21 साल की थी.

उन्‍होंने आपेरशन के अंतिम समय के बारे में बताया कि कमांडोज ने पहली मं‍जिल में छुपे आतंकियों पर स्‍मोक बुलेट छोड़े, जिसके बाद आतंकी दम घुटने की वजह से प‍हली मंजिल छोड़कर नीचे के बार में आए. जहां एनएसजी के जवानों ने दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया.

आशंका जताई जा रही कि किसी कमरे में आतंकियों ने विस्‍फोटक छुपा कर रखा हुआ हो. इस कारण एनएसजी एक-एक कमरों की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement