केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय दीक्षित के आवास, शासन सचिवालय स्थित उनके कार्यालय और हिस्ट्रीशीटर रणजीत सिंह पंवार के मकान पर छापे मारे.
सीबीआई प्रवक्ता अतुल गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ये छापे जुलाई 2007 में पंवार के खिलाफ विभिन्न थानों में विचाराधीन ढेरों मुकदमे के बावजूद पासपोर्ट के लिए संजय दीक्षित द्वारा उसे साफ छवि का प्रमाण पत्र देने के प्रकरण में जारी जांच के तहत मारे गये.
उन्होंने कहा कि संजय दीक्षित के जयपुर स्थित गांधी नगर आवास और उनके पैतृक आवास एवं जयपुर स्थित उनके कार्यालय में और पंवार के ठिकानों एक साथ छापे मारे. उन्होंने कहा कि छापे की कार्रवाई जारी है.