हो सके कि इस खबर को पढने के बाद आपको अपना मोबाइलफोन फेंक देने का मन करे क्योंकि एक अध्ययन में पाया गया है कि एक आम हैंडसेट में शौचालय के फ्लश हैंडिल की तुलना में 18 गुना ज्यादा हानिकारक कीटाणु होते हैं.
ब्रिटेन के अनुसंधानकर्ताओं ने मोबाइल हैंडसेटों का अध्ययन किया और पाया कि उनमें से एक चौथाई इतने गंदे थे कि उनमें स्वीकार्य टीवीसी बैक्टीरिया स्तर से 10 गुना ज्यादा विषाणु पाया गया. टीवीसी किसी भी नमूने में बैक्टीरिया, खमीर और अन्य जीवाणु की मात्रा के बारे में पता लगाता है. टीवीसी की ज्यादा मात्रा किसी भी नमूने को स्वास्थ्य के लिहाज से खतरनाक बनाता है.
‘विच ?’ पत्रिका में प्रकाशित इस अध्ययन में अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि एक मोबाइल सेट में तो बैक्टीरिया की मात्रा इतनी ज्यादा थी कि उसके मालिक को इससे पेट में दर्द तक उठ सकता था. उन्होंने बताया कि 30 फोन नमूनों पर किए शोध से पाया गया कि उपयोग में लाए जा रहे 6.3 करोड़ मोबाइलों में से 1.47 करोड़ मोबाइल सेट स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह हो सकते हैं.