scorecardresearch
 

मोदी सरकार ने संसद में बताया- भारत की अर्थव्यवस्था कैसे पहुंचेगी पांच ट्रिलियन तक

नरेंद्र मोदी सरकार ने संसद में बताया कि कैसे भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला देश बनाने की तैयारी चल रही है.

Advertisement
X
कृषि, विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों के लिए एक विस्तृत कार्य योजना तैयार
कृषि, विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों के लिए एक विस्तृत कार्य योजना तैयार

Advertisement

नरेंद्र मोदी सरकार ने भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला देश बनाने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. खुद सरकार ने एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी है. इसके लिए मोदी सरकार ने पूरी कार्य योजना भी तैयार कर ली है. दरअसल, सांसद संजय जायसवाल ने लोकसभा में वाणिज्य और उद्योग मंत्री से पूछा था कि क्या 2025 तक भारत के 5 ट्रिलियन डॉलर वाली अर्थव्यवस्था बनने की संभावना है. अगर सचमुच में ऐसा है तो फिर सरकार ने क्या कदम उठाए हैं.

इस सवाल का जवाब देते हुए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बताया कि मंत्री की अध्यक्षता में कार्यसमूह ने वर्ष 2024-25 तक भारतीय अर्थव्यवस्था के 5 ट्रिलियन अमरीकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान लगाया है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भी अक्टूबर 2018 की वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि वर्ष 2023 तक भारत का सकल घरेलू उत्पाद 4.6 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाएगा.

Advertisement

संसद में जवाब देते हुए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि मंत्रालय में गठित कार्यसमूह ने पांच ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को पूरा करने के लिए कृषि, विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों के लिए एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की है.

For latest update  on mobile SMS to 52424 . for Airtel , Vodafone and idea users . Premium charges apply !!

Advertisement
Advertisement