scorecardresearch
 

iChowk: ऐसे हुआ ऑपरेशन ब्लू स्टार का फैसला

पंजाब जैसे खुशहाल राज्य में तीन साल के खूनी संघर्ष से इंदिरा गांधी परेशान हो उठी थीं. जरनैल सिंह भिंडरावाले के हत्यारे दस्ते बखौफ हत्याएं कर रहे थे. इंदिरा आखिर उस निष्कर्ष पर पहुंचीं, जहां उन जैसा कोई दिलेर ही पहुंच सकता है.

Advertisement
X
इंदिरा गांधी
इंदिरा गांधी

पंजाब जैसे खुशहाल राज्य में तीन साल के खूनी संघर्ष से इंदिरा गांधी परेशान हो उठी थीं. जरनैल सिंह भिंडरावाले के हत्यारे दस्ते बखौफ हत्याएं कर रहे थे. इंदिरा आखिर उस निष्कर्ष पर पहुंचीं, जहां उन जैसा कोई दिलेर ही पहुंच सकता है. उन्होंने ऑपरेशन ब्लू स्टार के लिए हरी झंडी दे दी. देश ही नहीं, उस समय दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे अहम आतंकवाद विरोधी अभियान. वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता ने अपनी रिपोर्टिंग में इस फैसले तक पहुंचने के हर बिंदु को कवर किया, जो कि एक प्रशासनिक सीक्रेट की तरह है.

ऑपरेशन ब्लू स्टार की तैयारी बेहद तेजी के साथ हुई. एक सप्ताह में ही सबकुछ घट गया. उस दौरान जिस तरह फैसले लिए गए, उनके बारे में कम ही लोग जानते हैं. क्या हुआ उस दौरान, जानने के लिए पढ़ें www.ichowk.in

Advertisement
Advertisement