scorecardresearch
 

जानिए JNU में क्‍लासमेट पर हमला मामले में कैसे-क्‍या हुआ...

जेएनयू में बुधवार सुबह बीए थर्ड ईयर के एक स्टूडेंट ने अपनी दोस्त और क्लासमेट को क्लासरूम में घुसकर कुल्हाड़ी मार दी. फिर उसने खुद भी जहर खा लिया. लड़का एम्स में इलाज के दौरान मर गया.

Advertisement
X

जेएनयू में बुधवार सुबह बीए थर्ड ईयर के एक स्टूडेंट ने अपनी दोस्त और क्लासमेट को क्लासरूम में घुसकर कुल्हाड़ी मार दी. फिर उसने खुद भी जहर खा लिया. लड़का एम्स में इलाज के दौरान मर गया. हमले में जख्‍मी हुई लड़की की हालत अब भी नाजुक है.

Advertisement

जेएनयू छात्र संघ के अध्‍यक्ष लेनिन ने बताया कि अभी लड़की का एक ऑपरेशन पूरा हो गया है. डॉक्‍टर दूसरी ऑपरेशन की तैयारी में है. उसे 48 घंटे सघन निगरानी में रखा गया है.

जेएनयू के कोरियन स्‍टडीज सेंटर की एक फैकल्‍टी से इस बारे में कुछ अहम जानकारियां हासिल हुई हैं. हम आपको बता रहे हैं कि इस मामले में कैसे, क्या हुआ...

दो साल से पक्के दोस्त थे दोनों
आकाश और रोशनी, जेएनयू के स्कूल ऑफ लैंग्वेज में कोरियन भाषा के स्टूडेंट थे. दोनों बीए थर्ड ईयर में पढ़ते थे. आकाश बिहार के गया का रहने वाला था और रोशनी मुजफ्फरपुर से है. पिछले दो सालों से दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे. आकाश झेलम हॉस्टल में था, तो रोशनी नए बने शिप्रा हॉस्टल में. सब कुछ ठीक चल रहा था, मगर फिर अचानक इस सेमेस्टर की शुरुआत में, जो कुछ ही हफ्तों पहले की बात है, चीजें गड़बड़ होने लगीं.

Advertisement

क्‍लासमेट्स के मुताबिक, अफेयर जैसी बात नहीं
दोस्‍तों और क्‍लासमेट्स के मुताबिक, आकाश और रोशनी के बीच अफेयर जैसी कोई चीज नहीं चल रही थी. दोनों बहुत ही अच्‍छे दोस्‍त थे.

शिक्षकों के मुताबिक, लड़की कोरियन बीए थर्ड ईयर की टॉपर थी. लड़का पढ़ने में औसत था, पर वह मेहनती था.

मनहूस सुबह का पूरा वाकया...
बुधवार को आकाश और रोशनी, दोनों सुबह को क्‍लासरूम में आए. 10 बजे क्‍लास शुरू हुई, जो कि 11.30 बजे तक चली. 5 मिनट का ब्रेक होने पर कुल 18 में से ज्‍यादातर स्‍टूडेंड कैंटीन चले गए. उसके बाद आकाश ने अपने बैग से कुल्‍हाड़ी निकालकर रोशनी के सिर पर मार दी.

कुल्‍हाड़ी के हमले से जख्‍मी रोशनी जोर से चिल्‍लाई और गिर पड़ी. इसके बाद जब अन्‍य स्‍टूडेंट आकाश की तरफ बढ़े, तो उसने तमंचा निकाल लिया. तब सभी बाहर निकल गए. इसके बाद बाहर भीड़ जमा हो गई. इस बीच, आकाश चिल्‍लाता रहा कि यहां से सभी चले जाओ, नहीं तो गोली मार दूंगा. लड़की को सिर्फ कुल्‍हा़ड़ी से चोट आई. इस दौरान लड़की के सिर से तेजी से खून निकल रहा था.

आकाश ने जेब से निकालकर खाया जहर
दूसरी ओर, आकाश ने कुल्‍हाड़ी टेबल पर रखी और अपनी जेब से जहर निकालकर खा लिया. खाने के कुछ ही देर बाद आकाश बेहोश होने लगा. उसके बाद अन्‍य छात्रों ने आकाश को काबू में किया और तमंचा छीन लिया.

Advertisement

लड़की लड़ रही है जिंदगी के लिए जंग
कुछ ही देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. आकाश की खराब हालत देखते हुए उसे एम्‍स के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. लड़की का सफदरजंग में इलाज चल रहा है, जहां उसका एक ऑपरेशन हो चुका है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

उसके दूसरे ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है. जेएनयू स्‍टूडेंट्स यूनियन, टीचर्स यूनियन के अलावा भारी तादाद में छात्र समुदाय अस्‍पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही लड़की की सलामती के लिए दुआ कर रहा है.

गुरुवार 4 बजे शोक सभा का आयोजन
जेएनयू स्‍टूडेंट्स यूनियन के प्रेसिडेंट वी. लेनिन ने बताया कि इस घटना पर गुरुवार शाम 4 बजे शोक सभा का आयोजन किया गया है. यूनियन ने इस मौके पर जेएनयू के छात्रों से एकजुटता की अपील की है.

जेएनयू प्रशासन की ओर से मामले की शुरुआती तौर पर जांच की जा रही है. साथ ही पुलिस इस सनसनीखेज केस की पूरी गुत्थी सुलझाने में जुट गई है.
(जेएनयू के कोरियन स्‍टडीज सेंटर की एक फैकल्‍टी से बातचीत पर आधारित)

Advertisement
Advertisement