scorecardresearch
 

मोतीलाल वोहरा के नाम पर दिल्ली में कितने सरकारी मकान?

कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोहरा के पास कितने मकान हैं, यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. राज्य सभा के सदस्य के तौर पर उन्हें लोदी स्टेट में 33 नंबर बंगला आवंटित किया गया है.

Advertisement
X
कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोहरा
कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोहरा

कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोहरा के पास कितने मकान हैं, यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. राज्य सभा के सदस्य के तौर पर उन्हें लोदी स्टेट में 33 नंबर बंगला आवंटित किया गया है.

Advertisement

लेकिन एक आरटीआई के जवाब में पता चला है कि वोहरा के पास छह और सरकारी बंगले तथा दो फ्लैट भी आवंटित हैं. यह खबर एक अंग्रेजी अखबार ने दी है. अखबार के मुताबिक ये मकान कुछ इस तरह से हैं- राज्य सभा के सदस्य के तौर पर लोदी स्टेट में बंगला, 79, साउथ एवेन्यू फ्लैट, 49 साउथ एवेन्यू फ्लैट, 78 नॉर्थ एवेन्यू फ्लैट, 112 नॉर्थ एवेन्यू फ्लैट, 139 साउथ एवेन्यू फ्लैट, फ्लैट नंबर 507 वीपी हाउस.

वोरा के कुछ सरकारी मकानों में गेस्ट रहते हैं. पूर्व सांसद के सी लेंका और द्विजेंदर नाथ शर्मा वीपी हाउस वाले फ्लैट में रहते हैं. नॉर्थ एवेन्यू वाले एक बंगले में महाराष्ट्र तथा छत्तीसगढ़ से आए कांग्रेसी कार्यकर्ता रहते हैं. वैसे कानून के मुताबिक सरकारी बंगले में गेस्ट रखे जा सकते हैं लेकिन थोड़ी अवधि के लिए. गेस्ट रखने के लिए सांसद फ्लैट या मकान मांग सकते हैं.

Advertisement

अब राज्य सभा सचिवालय ने डायरेक्टरेट ऑफ एस्टेट्स के माध्यम से वोहरा को मकान खाली कराने का नोटिस जारी कर दिया है. लेकिन पत्र के मुताबिक अभी तक उनमें गेस्ट रह रहे हैं.

अपने बयान में वोहरा ने कहा कि उन्होंने आठ मकान नहीं ले रखे हैं. उनका कहना है कि उनके पास सिर्फ 78 नॉर्थ एवेन्यू और 139 साउथ एवेन्यू स्थित मकान है. शेष के बारे में उन्हें कुछ पता नहीं है.

Advertisement
Advertisement