तारीख थी, 24 अप्रैल. 'शादी डॉट कॉम' ने एक ऐसा ट्वीट किया कि सब हैरान रह गए. ट्वीट में लिखा था, 'आप कितना दहेज पाने लायक हैं, जानना है तो यहां क्लिक करें.' साथ में एक लिंक भी था.
जब दहेज पर कानूनी प्रतिबंध है और हम नया भारत बनाने का सपना देख रहे हैं, एक मैट्रीमोनियल वेबसाइट का यह ट्वीट शुरुआत में रूढ़िवादी लगा. लेकिन जब इस लिंक पर क्लिक कर हम थोड़ा आगे बढ़े तो हैरान रह गए.
इस लिंक पर पहुंचकर अपने बारे में पेशा, आमदनी, शिक्षा आदि की बुनियादी जानकारी देनी थी. इसे भरने के बाद जब हमने 'नेक्स्ट' पर क्लिक किया तो एक मीटर घूमने लगा और 91,202 पर आकर रुक गया. इसके नीचे जो संदेश लिखा आया, वह इस तरह था, 'इतनी दहेज हत्याएं भारत में 2001 से 2012 के बीच हुई हैं. क्या आप अब भी जानना चाहते हैं? (कि आप कितना दहेज पाने के लायक हैं?)'
दरअसल यह दहेज प्रथा के खिलाफ एक जागरूकता मुहिम थी. इसके लिए 'शादी डॉट कॉम' ने जो रचनात्मक तरीका चुना, उससे कोई भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह सका. वेबसाइट के मुताबिक दुनिया भर के 160 देशों में लोगों ने यह 'दहेज विरोधी गेम' खेला.
160 out of the 195 countries around the World have tried our anti-dowry game http://t.co/MbWoczIHNN Have you? Try now pic.twitter.com/T72ymuGPZD
— Shaadi.com (@ShaadiDotCom) May 14, 2015
सोशल मीडिया पर इसे खूब शेयर किया गया और लोगों ने इसे जमकर सराहा. इस मुहिम को इस लिंक पर देखा जा सकता है- http://www.shaadicares.org/calculate-dowryThis is one of the most powerful campaign i have seen, it was funny in the beginning but no its not. Check ur Dowry!
http://t.co/tMPIo2VLfF
— Gikson George (@giksongeorge) May 14, 2015
Interesting concept from @ShaadiDotCom to focus on #dowry in India.
Calculate your dowry valuation to know more
http://t.co/UDlLu62BG7
— Amit M. Sengupta ✈ (@lifeon140) May 14, 2015