scorecardresearch
 

मुंबईः मंत्रालय की इमारत में कैसे लगी आग?

मुंबई के मंत्रालय की बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पाया जाने लगा है. मंत्रालय की इमारत में लगी आग में कब क्या हुआ पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

Advertisement
X
मंत्रालय की बिल्डिंग में लगी आग
मंत्रालय की बिल्डिंग में लगी आग

मुंबई के मंत्रालय की बिल्डिंग में लगी आग में कब क्या हुआ पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

Advertisement

मुंबई के मंत्रालय में लगी आग अभी भी पूरी तरह से बुझी नहीं है. लेकिन फायर ब्रिगेड ने खुशखबरी सुनाई है कि आग पर काबू पाया जाने लगा है. लेकिन इस आग में चार पुलिसवालों समेत 6 लोग जख्मी हुए हैं. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

आग की लपटों को देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं था कि आग कितनी भीषण लगी थी. वहां आसमान काले धुएं से भर गया और इमारत से लगातार निकल रही थीं आग की लपटें. आग मुंबई के सबसे ताकतवर इमारत में लगी. ताकतवार इसलिए क्योंकि यहां सूबे के सीएम से लेकर तमाम मंत्रियों और सचिवों का दफ्तर है.

दोपहर 02.50 बजे
दोपहर दो बजकर पचास मिनट पर मुंबई के मंत्रालय की तीसरी मंजिल पर ट्राइबल मिनिस्ट्री में चिन्गारी उठी. लेकिन इससे पहले कि मामले की गंभीरता कोई समझ पाता आग विकराल हो उठी और तीसरी-पांचवीं, छठी मंजिल से नीचे उतरने का रास्ता बंद हो चुका था. दोपहर 03.05 बजे
आग लगने के पंद्रह मिनट के अंदर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का सायरन गूंजने लगा और आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ-साथ जवान भी तैनात हो गए. आपको बता दें कि इसी बिल्डिंग में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण का छठी मंजिल पर दफ्तर है और आग लगी तो वो भी इसमें फंस गए.

Advertisement

फायर ब्रिगेड ने रस्सियों के सहारे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और लोगों को बिल्डिंग से निकाला जाने लगा. जबकि इसके साथ ही जारी था आग बुझाने का काम.

दोपहर 04.00 बजे
फायर ब्रिगेड की एक घंटे तक लगातार कोशिशों के बावजूद आग काबू में नहीं आई और तीसरी मंजिल की आग से चौथा-पांचवा फ्लोर भी धधक उठा.

आदिवासी विकास मंत्री बाबन राव पचपुते के मुताबिक तीसरी मंजिल पर आग भड़कते ही एयरकंडिशनर में ब्लास्ट शुरू हो गया. वो अपने दफ्तर से भागे. अपने सहयोगी कैबिनेट मंत्री जयंत पाटिल को तीसरी मंजिल से साथ में लिया और बिल्डिंग से बाहर निकल आए.

लेकिन बीस मिनट के अंदर मंत्रालय का अधिकतर हिस्सा आग की लपटों से घिर चुका था. शक था कि आग से बचने के लिए कुछ लोग छत पर छिपे हो सकते हैं.

शाम 04.56 बजे
आखिर आग लगने के करीब एक घंटे से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद मंत्रालय भवन पर नेवी का हेलिकॉप्टर मंडराने लगा. जवानों ने मंत्रालय के छत पर चप्पे-चप्पे का जायजा लिया. लेकिन शुक्र था कि कोई इंसान छत पर नहीं फंसा था. जबकि मौके पर मारकोस और रैपिड एक्शन फोर्स को भी रेस्क्यू के लिए बुला लिया गया.

शाम 06.00 बजे
आग लगने के तीन घंटे बाद फायर ब्रिगेड ने राहत भरी खबर थी. तीसरी, चौथी, पांचवी मंजिल पर आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया.

Advertisement

रात 10.00 बजे
मुंबई के मंत्रालय की इमारत में लगी आग में छठी मंजिल से 2 शव मिले. दोनों लोग उप-मुख्यमंत्री से मिलने बारामती से मुंबई आए थे. इस वक्त तक भी इमारत की आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका.

Advertisement
Advertisement