यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की 1 खरब 24 अरब रुपये की संपत्ति एक ही दिन में चली गई. दरअसल, अमेरिकी वेबसाइट हफिंगटन पोस्ट ने सोनिया गांधी का नाम दुनिया के रईस नेताओं की लिस्ट से हटा दिया है. साइट ने अपनी इस गलती के लिए माफी मांग ली है. आपको बता दें कि इससे पहले साइट ने दावा किया था कि सोनिया के पास ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ, ओमान के सुल्तान, मोनाको के राजकुमार और कुवैत के शेख से भी ज्यदा दौलत है.
अब हफिंगटन पोस्ट ने अपने लेख के नीचे लिखा है, 'इस लिस्ट से सोनिया गांधी और कतर के पूर्व अमीर हमीद बिन खलीफा अल-थानी का नाम हटा लिया गया है. इस लेख से खड़े हुए सवालों के लिए हम माफी मांगते हैं.'
इससे पहले सोमवार को हफिंगटन पोस्ट ने 20 ऐसे सबसे अमीर नेताओं की लिस्ट तैयार की थी, जो फिलहाल सत्ता में हैं. इस लिस्ट में सोनिया को 12वें नंबर पर रखा गया था. इससे पहले बिजनेस इंसाइडर ने सोनिया को दुनिया को चौथा सबसे अमीर नेता बताया था.
हालांकि शुरुआत में हफिंगटन पोस्ट ने यह नहीं बताया था कि किस मेथडॉलजी से नेताओं की संपत्ति का आकलन किया गया है. लेकिन सोनिया गांधी का नाम हटाए जाने के बाद साइट ने कहा है, 'गांधी के बारे में जानकारी CelebrityNetWorth.com से उठाई गई थी और इस साइट पर सवाल उठते रहे हैं.'
आपको बता दें कि CelebrityNetWorth.com ने पहले भी कई सिलेब्रिटी के बारे में हास्यास्पद आंकड़े दिए हैं. इन आंकड़ों को लेकर वेबसाइट का मजाक भी उड़ाया जा चुका है. यह वेबसाइट अक्टूबर 2009 में अमेरिका के लॉस एंजेलिस में बनाई गई थी. यह साइट हमेशा से विवादों में रही है और इसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठते रहे हैं.
सोनिया गांधी की दौलत के बारे में इस वेबसाइट में लिखा गया है, 'सोनिया गांधी इंडियन नेशनल कांग्रेस की अध्यक्ष हैं और उनकी कुल संपत्ति 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. उनका जन्म इटली में हुआ है और वह पिछले 13 सालों से राजनीति में सक्रिय हैं.'
वैसे सोनिया गांधी की संपत्ति के बारे में कोई लिखित जानकारी उपलब्ध नहीं है. ऐसे में यह अपने आप में रहस्य ही है कि कैसे इस साइट ने सोनिया गांधी की कुल संपत्ति का ब्यौरा दिया है.