scorecardresearch
 

आतंकियों के पैसों की जांच से हुआ फिक्सिंग का खुलासा

जांच हो रही थी कि आतंकवादियों को धन कहां से उपलब्ध होता है, पर इस दौरान सुरक्षा एजेंसियों के हाथ स्पॉट फिक्सिंग तक जा पहुंचे. जाहिर है कहीं न कहीं दोनों (फिक्सिंग और आतंकवादियों) के तार आपस में जुड़ते हैं.

Advertisement
X
Spot Fixing
Spot Fixing

जांच हो रही थी कि आतंकवादियों को धन कहां से उपलब्ध होता है, पर इस दौरान सुरक्षा एजेंसियों के हाथ स्पॉट फिक्सिंग तक जा पहुंचे. जाहिर है कहीं न कहीं दोनों (फिक्सिंग और आतंकवादियों) के तार आपस में जुड़ते हैं.

Advertisement

यह चौंकाता जरूर है कि आतंकियों के धन के स्रोत को खोजने की जांच में जुटे अधिकारी इसी के जरिए आईपीएल मैचों में स्पाट फिक्सिंग के पूरे प्रकरण तक पहुंचे.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि यह सबकुछ तब शुरू हुआ जब पुलिस और सुरक्षा एजेंसी आतंकवादियों को धन उपलब्ध कराने के मामले की जांच में जुटी थी और यहीं से उन्हें स्पॉ‍ट फिक्सिंग का पता चला.

सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों को धन मुहैया कराने से संबंधित कुछ संपर्क हैं, लेकिन अलग-अलग मामलों की अब तक जांच नहीं हुई है और किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी.

Advertisement
Advertisement