scorecardresearch
 

ऐसे दिया आतंकी हमले को अंजाम....

पंजाब के गुरदासपुर में हुए आतंकी हमले में अभी तक 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं, जबकि दो कैदियों समेत पांच अन्य की मौत हो चुकी है. दहशतगर्दों के पाकिस्तान की सीमा से आने की आईबी ने पुष्टि‍ की है, वहीं गृह मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि आतंकियों ने सबसे पहले सुबह करीब 5 बजकर 30 मिनट पर एक टेम्पो को लूटने की कोशि‍श की.

Advertisement
X
आतंकियों ने एक स्थानीय निवासी से लूटी कार
आतंकियों ने एक स्थानीय निवासी से लूटी कार

पंजाब के गुरदासपुर में हुए आतंकी हमले में अभी तक 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं, जबकि दो कैदियों समेत पांच अन्य की मौत हो चुकी है. दहशतगर्दों के पाकिस्तान की सीमा से आने की आईबी ने पुष्टि‍ की है, वहीं गृह मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि आतंकियों ने सबसे पहले सुबह करीब 5 बजकर 30 मिनट पर एक टेम्पो को लूटने की कोशि‍श की, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हुए. इसके बाद उन्होंने कुछ इस तरह वारदात को अंजाम दिया-

Advertisement

1) टेम्पो लूटने में असफल रहने आतंकियों ने जम्मू जा रही बस पर हमला किया.

2) बस के बाद सामने से आ रही मारुति कार पर फायरिंग की. कार को रोककर कब्जे में लिया.

3) कार लेकर आतंकी पुलिस थाने में घुसने लगे, एक पुलिसकर्मी ने उन्हें रोकने के लिए गार्ड के रायफल से फा‍यरिंग की.

4) SP डिटेक्टि‍व बलजीत सिंह थाने से बाहर निकले और आतंकियों पर फा‍यरिंग की, लेकिन आतंकियों की गोली से शहीद हो गए.

5) इस गोलीबारी में तीन नागरिकों और होमगार्ड के दो जवानों की मौत हो गई.

6) भारी गोलीबारी के बीच आतंकी थाने के निकट एक खाली पड़े मकान में दाखि‍ल हुए.

7) आतंकियों ने मकाने की पहली मंजिल को अपने कब्जे में लिया.

8) तीन चार की संख्या में आए आतंकियों में से अब तक एक की मौत हो गई है, एक घायल है.

Advertisement

9) एक से दो आतंकी के अंदर छिपे होने की संभावना है.

10) आतंकी AK47 और हैंड ग्रेनेड से हमला कर रहे हैं.

11) आतंकियों में एक महिला दहशतगर्द भी शामिल है.

12) सेना, NSG, SSG, पंजाब पुलिस, जम्मू-कश्मीर SWAT की टीम आतंकियों से लोहा ले रही है.

 

Advertisement
Advertisement