scorecardresearch
 

कंफर्म तत्काल टिकट लेने के 7 अचूक टिप्स

तत्काल टिकट कटाने के लिए भी कम मारामारी नहीं है. घबराइए नहीं. IRCTC की वेबसाइट से टिकट कटाने वालों के लिए हम लाए हैं सात अचूक टिप्स जो आपको कन्फर्म तत्काल टिकट दिलवाने में मदद करेंगे.

Advertisement
X
IRCTC
IRCTC

होली में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं. बॉस ने अभी छुट्टी अप्रूव नहीं की है इसलिए आप रेलवे टिकट भी नहीं ले पाए हैं. ऐसे में आखिरी समय में टिकट लेना पड़ा तो इतनी भीड़ में कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल है. जाहिर है ऐसे में आपको तत्काल टिकट के भरोसे रहना होगा. लेकिन तत्काल टिकट कटाने के लिए भी कम मारामारी नहीं है. लेकिन घबराइए नहीं. IRCTC की वेबसाइट से टिकट कटाने वालों के लिए हम लाए हैं सात अचूक टिप्स जो आपको कन्फर्म तत्काल टिकट दिलवाने में मदद करेंगे.

Advertisement

1. अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर एडब्लॉकर इंस्टॉल करें:
सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर एडब्लॉकर इंस्टॉल करें. अब आप सोचेंगे कि इसका टिकट कटाने से क्या मतलब, तो हम आपको बताते हैं. आपने ध्यान दिया होगा कि जब भी आप Chrome या Mozilla के जरिए कोई भी वेबसाइट खोलते हैं तो उसे कई तरह के ऐड अपने आप आने लगते हैं. कुछ ऐसा ही www.irctc.co.in पर भी होता है. ऐसे ऐड तत्काल टिकट कटाने के दौरान आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं क्योंकि इससे आपका समय बर्बाद होता है. तो इससे अच्छा है कि ऐसे ऐड्स को ब्लॉक कर दिया जाए ताकि टिकट कटाने के दौरान इसके पॉप अप आपको परेशान ना करें.

2. दो ID का इस्तेमाल करें:
हमेशा दो ID का इस्तेमाल करें. अगर आपके पास IRCTC पर सिर्फ एक ही अकाउंट है तो अपने दोस्त या रिश्तेदार ये एक दूसरे अकाउंट का पासवर्ड मांग लें. फिर दोनों ID को लॉग इन कर लें लेकिन ध्यान रहे कि दोनों ID अलग अलग ब्राउजर पर खुले हों नहीं तो आपकी दोनों ID अपने आप लॉग आउट हो जाएगी और सारा खेल बिगड़ सकता है.

Advertisement

3. पता करें, तत्काल खुल कब रहा है:
वैसे तो किसी भी ट्रेन में तत्काल कोटा 24 घंटे पहले खुलता है. लेकिन हम आपको बता दें कि अगर कोई ट्रेन अपने गंत्वय से खुलकर दूसरे दिन आपके स्टेशन पर पहुंचती है तो वैसी ट्रेनों का तत्काल कोटा उस ट्रेन के गंत्व्य से खुलने के 24 घंटे पहले खुल जाता है. ऐसे में आपके पास 48 घंटे का समय होता है. तो तत्काल टिकट लेने के पहले कोशिश करें कि पहले ऐसी ट्रेनों का पता किया जाए जिसमें 48 घंटे पहले तत्काल कोटा खुलता हो. इस फॉर्मूले का इस्तेमाल कर के आप फायदे में रह सकते हैं.

4. पैसेंजर इन्फॉरमेशन पहले भर लें:
जैसा कि हम जानते हैं कि तत्काल कोटा सुबह 10 बजे खुलता है. आप कोशिश करें कि पैसेंजर इन्फॉरमेशन लिस्ट को पहले भर लें. क्योंकि अगर ये काम आप 10 बजे शुरू करेंगे तो आपका समय बर्बाद होगा और यहां तो सेकेंड्स में तत्काल कोटा फुल हो जाता है. पैसेंजर इन्फॉरमेंशन लिस्ट भरने के भी दो तरीके हैं.

पहला तरीका: आप पैसेंजर लिस्ट में जाकर एक बार सारी इन्फॉरमेशन को 10 बजे से पहले भर लें ताकि जब आप टिकट कटाने जाएं तो सारे डिटेल्स ड्रॉप डाउन में अपने आप रिफ्लेक्ट करने लगे. आपको बस उसे सेलेक्ट करना होगा. इससे आपका समय बचेगा.

Advertisement

दूसरा तरीका: ये तरीका है मास्टर लिस्ट का. IRCTC में ये एक ऐसी सुविधा है जहां जाकर आप पहले ही सारे इन्फॉरमेशन भर सकते हैं. आपको बाद में बस उसे सेलेक्ट करना होगा. ऐसा करके आप अपने कई मिनट बचा सकते हैं.

5. सारे डॉक्यूमेंट पहले से तैयार रखें:
टिकट कटाने से पहले अपना सारे डॉक्यूमेंट तैयार रखें. मसलन, ID नंबर, Debit/Credit Card नंबर या NetBanking नंबर. कोशिश करें कि ये सारे नंबर्स आपको याद हों ताकि वक्त बर्बाद ना हो.

6. पहले 2nd AC ट्राई करें:
अगर आप AC का टिकट कटा रहे हैं तो पहले 2nd AC ट्राई करें. क्योंकि ज्यादातर रूट पर 2AC की तुलना में 3AC ज्यादा तेजी से भरता है. ऐसे में आपके लिए 2AC में टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाती है. वैसी ट्रेनों में तत्काल टिकट कटाने की बिल्कुल कोशिश ना करें जिसमें टिकट मिलने की संभावना कम हो.

7. पेमेंट के लिए हमेशा NetBanking का इस्तेमाल करें:
ये सुनकर आपको थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन ये सच है कि Debit/Credit Card की तुलना में NetBanking में पेमेंट ज्यादा तेजी से होता है. क्योंकि Debit/Credit कार्ड में आपको कार्ड नंबर और बाकी डिटेल भरना पड़ता है. लेकिन NetBanking में ऐसा कुछ नहीं करना पड़ता. पेमेंट हमेशा HDFC/ICICI का पेमेंट गेटवे इस्तेमाल करें. ये बाकि गेटवे से ज्यादा तेजी से प्रोसेस होता है.

Advertisement

तो ये हैं कुछ टिप्स जो आपको कन्फर्म तत्काल टिकट दिलाने में मदद कर सकते हैं. दुआ है इन टिप्स की मदद से आप इस साल होली में अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपने घर पर मौजूद रहें. बाकी हैप्पी होली तो है ही.. :)

Advertisement
Advertisement