युवाओं को लुभाने के लिए किये गये चुनावी वादे को पूरा करते हुए उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार से छात्रों को मुफ्त लैपटॉप बांटना शुरू कर दिया है.
अगर आपने वर्ष 2012 में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद, उप्र माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, उप्र मदरसा शिक्षा परिषद, सीबीएसई, आइसीएसई से इंटरमीडियट या इसके समकक्ष परीक्षा यूपी के ही किसी विद्यालय के पास की है और आप यूपी के ही किसी संस्थान से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे हैं तो आप प्रदेश सरकार द्वारा बांटे जा रह फ्री लैपटॉप पाने के हकदार हो सकते हैं.
कैसे पा सकते हैं फ्री लैपटॉप
इसके लिए आपको अपने संस्थान के कार्यालय से फ्री लैपटॉप वितरण के लिए निर्धारित आवेदन पत्र पर अपनी परीक्षा से जुड़ी जानकारियां भरनी पड़ेगी. इसके साथ इस आवेदन के साथ आपको वर्ष 2012 में पास की गई इंटरमीडियट परीक्षा का सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी अटेस्ट करके लगानी होगी. संस्थान अपने यहां पढऩे वाले और फ्री लैपटॉप के पात्र स्टूडेंट्ïस के नाम जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा विभाग को भेजेगा. विभाग ऐसे आवेदनों की जांच कर एक जिले में लैपटॉप पाने के हकदार स्टूडेंस के नाम माध्यमिक शिक्षा विभाग के पोर्टल पर जारी कर देगा.
लैपटॉप वितरण के लिए एक जिले में संस्थानों की वरीयता के हिसाब चार क्रम निर्धारित किए गए हैं. यानी एक जिले में सबसे पहले सरकारी संस्थान, दूसरे नंबर पर अशासकीय सहायता प्राप्त, मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त अरबी तथा फारसी मदरसे और माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान, तीसरे नंबर पर अनऐडेड संस्थान और चौथे नंबर पर सीबीएसई और आइसीएसई से मान्यता प्राप्त संस्थानों को रखा गया है. इसी क्रम के हिसाब से स्टूडेंस को लैपटॉप बांटा जाएगा.