यात्रियों की सुरक्षा के तमाम दावों के बीच हावड़ा-मोकामा फास्ट पैसेंजर ट्रेन में लाखों की लूट का मामला सामने आया है. खास बात यह है कि डकैतों के गिरोह ने करीब 1 घंटे तक ट्रेन में लूटपाट की, लेकिन जब यात्रियों ने अगले स्टेशन पर GRP से शिकायत की तो उसने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, हावाड़ा-मोकामा फास्ट पैसेंजर में पंडवा रेलवे स्टेशन के नजदीक 14-15 डकैतों ने हमला बोल दिया. डकैतों ने हथियारों के बल पर यात्रियों से करीब एक घंटे तक लूटपाट की. इस लूट में दो लाख रुपये से अधिक के सामान और 13 मोबाइल फोन लूटे जाने की खबर है. बताया जाता है कि डकैत वर्धमान स्टेशन आने से पहले ही ट्रेन से कूदकर फरार हो गए.
इस बीच जब ट्रेन वर्धमान पहुंची तो यात्रियों ने गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) से लूट की शिकायत की, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया. पुलिस ने कहा कि लूट की घटना उनके क्षेत्र में नहीं हुई है इसलिए वे मामला दर्ज नहीं कर सकते. बताया जाता है कि गुस्साए यात्रियों ने दुर्गापुर स्टेशन पर दो घंटे तक जमकर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.