केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर शोक प्रकट किया है. इसके साथ ही राष्ट्रीय आविष्कार अभियान का नाम बदलकर अब डॉ. कलाम के नाम पर रखा जाएगा. एचआरडी मंत्री स्मृति ईरानी ने इस बाबत मंगलवार को घोषणा की.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'राष्ट्रीय आविष्कार मिशन का नाम बदलकर एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय आविष्कार अभियान किया जाएगा. डॉ. कलाम ने राष्ट्रीय आविष्कार की शुरुआत की. मेरी इच्छा है कि अभियान अब उनके नाम से जुड़ा रहे.'
स्मृति ईरानी ने बताया कि सरकार इस अभियान के तहत अभी स्कूली बच्चों को पढ़ाई और कुछ नया करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है, लेकिन आगे छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए भी प्रोत्साहन मिलेगा.
नीतीश ने भी की घोषणा
इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी ट्विटर पर घोषणा की है कि किशनगंज कृषि महाविद्यालय का नाम डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय किया जाएगा. बिहार सरकार ने राज्य में 7 दिन के शोक की घोषणा की है, वहीं मंगलवार को सभी अर्धसरकारी संस्थानों में अवकाश दिया गया है.
कलाम साहब को बिहार सरकार की श्रद्धांजलि – किशनगंज कृषि महाविद्यालय का नाम डा. कलाम कृषि महाविद्यालय किया जाएगा| pic.twitter.com/672dfkPYVR
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 28, 2015
सोमवार को शिलॉन्ग में निधन