scorecardresearch
 

यूनिवर्सिटी और अविष्‍कार अभियान डॉ. कलाम को समर्पित

केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर शोक प्रकट किया है. इसके साथ ही राष्ट्रीय आविष्कार अभि‍यान का नाम का बदलकर अब डॉ. कलाम के नाम पर रखा जाएगा. एचआरडी मंत्री स्मृति ईरानी ने इस बाबत मंगलवार को घोषणा की.

Advertisement
X
मानव संसाधन एवं विकास मंत्री स्मृति ईरानी
मानव संसाधन एवं विकास मंत्री स्मृति ईरानी

केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर शोक प्रकट किया है. इसके साथ ही राष्ट्रीय आविष्कार अभि‍यान का नाम बदलकर अब डॉ. कलाम के नाम पर रखा जाएगा. एचआरडी मंत्री स्मृति ईरानी ने इस बाबत मंगलवार को घोषणा की.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'राष्ट्रीय आविष्कार मिशन का नाम बदलकर एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय आविष्कार अभि‍यान किया जाएगा. डॉ. कलाम ने राष्ट्रीय आविष्कार की शुरुआत की. मेरी इच्छा है कि अभि‍यान अब उनके नाम से जुड़ा रहे.'

स्मृति ईरानी ने बताया कि सरकार इस अभि‍यान के तहत अभी स्कूली बच्चों को पढ़ाई और कुछ नया करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है, लेकिन आगे छात्रों को उच्च शि‍क्षा के लिए भी प्रोत्साहन मिलेगा.

नीतीश ने भी की घोषणा
इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी ट्विटर पर घोषणा की है कि किशनगंज कृषि‍ महाविद्यालय का नाम डॉ. कलाम कृषि‍ महाविद्यालय किया जाएगा. बिहार सरकार ने राज्य में 7 दिन के शोक की घोषणा की है, वहीं मंगलवार को सभी अर्धसरकारी संस्थानों में अवकाश दिया गया है.

सोमवार को श‍िलॉन्ग में निधन
गौरतलब है कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का शिलॉन्ग में इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेंट के कार्यक्रम के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. शिलॉन्ग के बेथनी अस्पताल के डॉक्टरों ने बयान जारी कर बताया कि अस्पताल लाए जाने के समय पूर्व राष्ट्रपति की सांस बंद थी. उनका निधन 7 बजकर 45 मिनट पर हुआ. मिसाइल कार्यक्रम के जनक तबीयत बिगड़ने के दौरान आईएमएम के कार्यक्रम में पृथ्वी पर लेक्चर दे रहे थे.

 

Advertisement
Advertisement