केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की गुड़गांव के एक अस्पताल में थायरॉइड की सर्जरी हुई और अब उनकी सेहत में सुधार हो रहा है.
यह जानकारी एक अधिकारी ने गुरुवार को दी. एक सूत्र ने बताया कि स्मृति को सोमवार को गुड़गांव सेक्टर 38 स्थित मेडिसिटी मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वरिष्ठ चिकित्सक राजेश कुमार ने उसी दिन सर्जरी की. सूत्र ने बताया, 'स्मृति ईरानी की सेहत में सुधार हो रहा है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.'
केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने गुरुवार को अस्पताल का दौरा किया और उनकी सेहत की जानकारी ली.
-इनपुट: IANS