रेयान इंटरनेशनल स्कूल की घटना के बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय अगले हफ्ते स्कूलों में सुरक्षा को लेकर कई बैठकें करेगा, जिसमें मौजूदा स्कूलों को लेकर जारी की गई गाइडलाइंस की समीक्षा की जाएगी. इसके साथ ही अगर जरूरत हुई, तो नए गाइडलाइंस भी जारी हो सकते हैं.
संबंधित विभागों के साथ होगी बैठक
सूत्रों के मुताबिक सरकार इस घटना के बाद बच्चों की सुरक्षा और स्कूलों की लापरवाही को लेकर काफी गंभीर है. इसी के तहत मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर अलग-अलग संबंधित विभागों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय भी शामिल है.
बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं
प्रकाश जावड़ेकर पहले भी कह चुके हैं कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर कोई भी समझौता नहीं किया जा सकता है. जो भी जरूरी कदम हैं, वो उठाए जाएंगे. अगले हफ्ते होने वाली समीक्षा बैठकों में सुरक्षा को लेकर अगर खामियां नजर आएंगी, तो नए निर्देश भी जारी किए जा सकते हैं. इन बैठकों में बच्चों की सुरक्षा और स्कूलों को जारी की गई गाइडलाइंस पर विचार किया जाएगा.