दिल्ली की एक रामलीला में पूजा करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह ने मौजूदा इतिहास को गलत ठहरा दिया. मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह ने कहा कि हम जो इतिहास पढ़ते हैं, वो अंग्रेजों का दिया हुआ है और वह पूरी तरह से गलत है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इसमें बदलाव की जरूरत है.
रावण के पास पहला वायुयान
सत्यपाल सिंह के अनुसार भारत का इतिहास गौरवशाली है. उन्होंने कहा कि हमारे देश के पास वह सब कुछ था जो बाद में विदेश में पहुंचा. मंत्री ने ये भी कहा कि रावण के पास सबसे पहला वायुयान था. सत्यपाल सिंह ने कहा कि इन तथ्यों को आज की जेनरेशन को बताने का काम किया जाएगा. हालांकि किताबों में बदलाव पर मंत्री ने चुप्पी साध ली.
दाउद को पकड़ कर लाएंगे
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर और मौजूदा केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह ने सख्त बयान दिया है कि मोदी सरकार दाउद इब्राहिम को जल्द पकड़कर लाएगी. वहीं सत्यपाल सिंह ने रामलीला में मंच पर आईं 50 से ज्यादा देशों की सुंदरियों से पूछा कि भारत आकर कैसा लगा? हालांकि रामलीला के मंच पर इस तरह की ग्लैमरस इवेंट पर मंत्री ने कुछ भी नहीं कहा.
बता दें कि सत्यपाल सिंह उत्तर प्रदेश के बागपत से लोकसभा सांसद हैं. इसके अलावा सत्यपाल संसदीय समिति (ऑफिस ऑफ प्रॉफिट) के सदस्य भी हैं. सत्यपाल महाराष्ट्र काडर के 1980 बैच के आईपीएस ऑफिसर रह चुके हैं. वह मुंबई, पुणे और नागपुर के पुलिस कमिश्नर भी रह चुके हैं. सत्यपाल सिंह को हाल ही में हुए मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री बनाया गया है.