84 दंगों में वकील रहे एच.एस. फुलका आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए हैं. सीनियर लॉयर फुलका ने कहा कि वो पिछले 30 सालों से सामाजिक कार्यों से जुड़े हैं और AAP से जुड़कर बहुत खुश हैं.
उन्होंने कहा, 'ऐसा पहली बार हो रहा है कि सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर राजनीतिक पार्टी बनाई है, जिसका मकसद सत्ता में आना नहीं बल्कि प्रशासन की गंदगी को साफ करना है.'
फुलका ने कहा, 'राजनीति को साफ होना ही पड़ेगा. AAP के बनने से देश में क्रांति आई है. मैं इसका हिस्सा बनना चाहता हूं. मुझे इस बदलाव का हिस्सा बनने का मौका मिल रहा है.'
वहीं बीजेपी के पूर्व विधायक राम निवास गोयल भी AAP से जुड़ गए हैं. उन्होंने शाहदरा के बीजेपी अध्यक्ष पद और पार्टी मेंबरशिप से इस्तीफा दे दिया.