वैश्विक वित्तीय संकट की वजह से प्रमुख बैंक एचएसबीसी ने सोमवार को हांगकांग में 450 कर्मचारियों की छंटनी की.
सरकारी रेडियो के हवाले से खबर दी है कि बैंक ने हांगकांग में अपने 450 कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने के फैसले के लिए बिगड़ते वैश्विक वित्तीय हालात और वर्ष 2009 के लिए निराशावादी रुझान को जिम्मेदार ठहराया है.
एचएसबीसी के दुनियाभर में तीन लाख कर्मचारी हैं और बिगड़ती वैश्विक वित्तीय परिस्थितियों की वजह से वह 1100 नौकरियों में कटौती करेगा. बैंक ने यह जानकारी नहीं दी है कि यह कटौती कहां की जाएगी.
हांगकांग में बहुत से होटल और कैसिनो परियोजनाओं पर काम रोक दिए जाने के कारण पिछले सप्ताह करीब 4000 श्रमिकों को नौकरियों से हाथ धोना पड़ा था.