scorecardresearch
 

18 मार्च तक टल सकता है यूपी के CM का फैसला, पूरे प्रदेश में BJP मनाएगी विजय दिवस

दोनों राज्य के लोगों को अपने नए सीएम का नाम जानने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. यूपी में मुख्यमंत्री का फैसला 18 मार्च तक टल सकता है. दरअसल पार्टी ने 18 मार्च को प्रदेश भर में विजय दिवस मनाने का ऐलान किया है.

Advertisement
X
पीएम मोदी के साथ अमित शाह
पीएम मोदी के साथ अमित शाह

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे 11 मार्च को आ गए. गोवा और मणिपुर में बीजेपी सरकार बना चुकी है, पंजाब में 16 मार्च को कांग्रेस की सरकार बन जाएगी. लेकिन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने वाली बीजेपी इन दोनों राज्यों में अभी तक अपना सीएम तय नहीं कर पाई है.

दोनों राज्य के लोगों को अपने नए सीएम का नाम जानने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. यूपी में मुख्यमंत्री का फैसला 18 मार्च तक टल सकता है. दरअसल पार्टी ने 18 मार्च को प्रदेश भर में विजय दिवस मनाने का ऐलान किया है.

यूपी में 18 मार्च को बीजेपी विजय दिवस मनाएगी . इस बार बूथ स्तर पर ये विजय दिवस मानेगा. सभी विधायक सांसद और जनपद तक के पदाधिकारी इस विजय उत्सव में भाग लेंगे.

पर्यवेक्षकों का दौरा भी टला
इससे पहले मुख्यमंत्री के नाम पर सहमति ना बनने पर पर्यवेक्षकों का यूपी और उत्तराखंड का दौरा भी टल चुका है. सूत्रों के अनुसार हाईकमान द्वारा सीएम पद पर नाम तय होने के बाद ही विधायक दल की बैठक होगी. इस बीच सीएम पद के लिए नाम उछाले जाने से जुड़े सवाल पर राजनाथ सिंह ने कहा कि ये अनावश्यक और फालतू बात है.

Advertisement
Advertisement