अमेरिका के डेमोक्रेटिक सांसद हेरी रीड ने चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ को ‘तानाशाह’ कहा था, लेकिन अपने देश की सरकारी यात्रा पर उनके आने के साथ ही रीड ने अपनी टिप्पणी पर क्षमा मांग ली है.
हू के सम्मान में आयोजित व्हाइट हाउस में एक आयोजन में रीड ने पहले भाग लेने से मना कर दिया. उनका अमेरिका के अन्य वरिष्ठ सांसदों के साथ चीन के नेता के साथ मिलने का कार्यक्रम है.
रीड ने मंगलवार को कहा, ‘मैं वापस वाशिंगटन लौट रहा हूं और वहां मैं चीन के राष्ट्रपति से मुलाकात करूंगा. वह एक तानाशाह हैं. वह जिस तरह की सरकार चला रहे हैं, उससे वह काफी कुछ कर सकते हैं.’