scorecardresearch
 

पाकिस्‍तानी क्रिकेटरों के कमरों से भारी मात्रा में पैसे बरामद

पाकिस्तानी खिलाड़ियों के नोबॉल फेंकने के लिए पैसे लेने के मामले में अहम सबूत हाथ लगे हैं.पता चला है कि कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों के होटल के कमरों से भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया है. ब्रिटिश अखबार 'द इंडिपेंडेंट' ने यह खुलासा किया है.

Advertisement
X

पाकिस्तानी खिलाड़ियों के नोबॉल फेंकने के लिए पैसे लेने के मामले में अहम सबूत हाथ लगे हैं.पता चला है कि कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों के होटल के कमरों से भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया है. ब्रिटिश अखबार 'द इंडिपेंडेंट' ने यह खुलासा किया है.

Advertisement

पाकिस्तानी फिक्सर मजहर माजिद ने एक स्टिंग ऑपरेशन में डेढ़ लाख पौंड लिए थे. इस स्टिंग ऑपरेशन में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मजहर से पैसे लेते हुए दिखाया गया था.

अगर ब्रिटिश अखबार का दावा सही है तो फिक्सिंग में फंसे पाकिस्तानी क्रिकेटरों के खिलाफ बड़ा सबूत साबित हो सकता है. ब्रिटिश पुलिस स्कॉटलैंड यार्ड ने ये पैसे बरामद किए हैं. इसके अलावा कुछ खिलाड़ियों के मोबाइल फोनों की जांच की जा रही है.

हालांकि परसों रात को गिरफ्तार किए गए मजहर माजिद को जमानत मिल गई है. ब्रिटिश पुलिस ने उसके खिलाफ अभी तक कोई आरोप दर्ज नहीं किया है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस के पास मजहर के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है. स्टिंग ऑपरेशन में मजहर को पैसे लेते दिखाया गया है.

उधर, फिक्सिंग के आरोपों में घिरे मुहम्मद आसिफ की पूर्व गर्लफ्रेंड ने उनकी मुश्किल और बढ़ा दी है. पाकिस्तान की मशहूर हीरोइन और आसिफ की गर्लफ्रेंड रही वीना मलिक का कहना है कि उसके पास आसिफ के स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के पक्के सबूत हैं.

Advertisement

वीना के मुताबिक आसिफ, दीक्षित नाम के एक भारतीय बुकी के संपर्क रहा है और उससे उसे काफी पैसे मिले. आसिफ की दीक्षित और तमाम बुकीज से नौकर के फोन के जरिए बात होती थी.

वीना का दावा है कि उसके पास सबूत के तौर पर कई मैसेजेस हैं. उसका यह भी दावा है कि आसिफ ने उससे कहा था कि पाकिस्तान 2010 तक कोई टेस्ट मैच नहीं जीतेगा क्योंकि उन्हें स्पॉट फिक्सिंग के जरिए काफी पैसे मिल रहे हैं.

आसिफ और वीना का हाल ही में ब्रेकअप हो गया था. पाकिस्तान क्रिकेट में फिक्सिंग के भूत ने पूरे देश को हिला दिया है. ख़ुद प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी ने इस पर रिपोर्ट तलब की है. वहीं आम पाकिस्तानी, फिक्सर क्रिकेटर्स पर सख़्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement