scorecardresearch
 

रोजाना बच्चों का मांस खाते थे आदि मानव

यूरोप में करीब आठ लाख वर्ष पूर्व आदि मानव अपने प्रतिदिन के भोजन के रूप में मानव मांस, खासकर बच्चों के मांस का भक्षण करते थे.

Advertisement
X

Advertisement

यूरोप में करीब आठ लाख वर्ष पूर्व आदि मानव अपने प्रतिदिन के भोजन के रूप में मानव मांस, खासकर बच्चों के मांस का भक्षण करते थे.

स्पेन में मिले हड्डियों के जीवाश्म के अध्ययन से यह खुलासा हुआ है. वैज्ञानिकों को ग्रान डोलिना की गुफा से बिजोन, हिरण, जंगली भेड़ और अन्य जीवों की हड्डियों के साथ ही बच्चों और किशोरों के भी कटे हुए अवशेष मिले हैं.

डेली मेल ने खबर दी है कि अनुसंधानकताओं को इन हड्डियों पर कटने या अन्य चोट के निशान मिले हैं जो प्रस्तर के हथियारों के वार से पड़े होंगे.

अनुसंधानकर्ताओं का मानना है कि हड्डियों के बीच की मज्जा को निकालने का प्रसास किया गया है और इस बात के भी प्रमाण है कि उनके मस्तिष्क को भी खाया गया.

वैज्ञानिकों का कहना है कि आदि मानव ने अपनी पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने एवं अपने शत्रु पड़ोसियों से निबटने के लिए दूसरे लोगों की हत्या की.

Advertisement
Advertisement