जेएनयू विवाद की आग अब पश्चिम बंगाल के जादवपुर यूनिवर्सिटी में भी सुलगने लगी है. गुरुवार को एवीबीपी और लेफ्ट विंग के छात्रों का प्रदर्शन आपसी झड़प में तब्दील हो गया. बताया जाता है कि एबीवीपी की रैली को पुलिस ने विश्वविद्यालय के गेट से 200 मीटर पहले ही रोक दिया, वहीं रैली को रोकने के लिए लेफ्ट विंग के छात्र मानव श्रृंखला बनाकर गेट पर खड़े हो गए. इसके बाद वहां झड़प की स्थिति बन गई.
ABVP activists trying to enter Jadavpur University campus (Kolkata) pic.twitter.com/fNjMUQbpCZ
— ANI (@ANI_news) February 18, 2016
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने एबीवीपी के छात्रों को कैंपस से पहले ही रोक दिया, जिसके विरोध में पश्चिम बंगाल महिला बीजेपी की अध्यक्ष रूपा गांगुली धरने पर बैठ गई हैं. यूनिवर्सिटी कैंपस के बाहर ही एबीवीपी छात्रों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है, वहीं पुलिस ने भी एहतियातिन बैरिकेडिंग कर दी है. रूपा गांगुली गुरुवार को जब यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंची तो उन्हें भी कैंपस में जाने की इजाजत नहीं दी गई, जिसके बाद वह वहीं धरने पर बैठ गईं.
WATCH: BJP leader Roopa Ganguly trying to enter Jadavpur University campus (Kolkata)https://t.co/CzSoNc8ssd
— ANI (@ANI_news) February 18, 2016
गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को भी जादवपुर यूनिवर्सिटी में जमकर हंगामा हुआ. जेएनयू के बाद इस विश्वविद्यालय में भी अफजल गुरु के समर्थन में नारेबाजी हुई, जिसके विरोध में बुधवार को एबीवीपी और रेडिकल छात्र संगठनों के बीच झड़प हुई.. बीवीपी कार्यकर्ता दूसरे संगठन की देशविरोधी नारेबाजी से नाराज थे.
दिल्ली में सड़कों पर जेएनयू के छात्र
देशद्रोह विवाद पर देश के दो बड़े यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन का दौर गुरुवार को भी जारी है. राजधानी दिल्ली में जेएनयू के छात्र सड़कों पर उतर गए हैं. कैंपस में पुलिस की कार्रवाई और छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया की रिहाई की मांग कर रहे छात्र जेएनयू को बदनाम करने की साजिश का भी आरोप लगा रहे हैं. छात्रों ने मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक मार्च का आयोजन किया.
Delhi: Students and supporters to march from Mandi House to Jantar Mantar with flowers in solidarity with #JNU pic.twitter.com/e5Dx0HFAH8
— ANI (@ANI_news) February 18, 2016
पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी
पश्चिम बंगाल के जादवपुर यूनिवर्सिटी में मंगलवार शाम को कैंपस से दक्षिणी कोलकाता तक निकाली गई मशाल जूलूस में रेडिकल छात्र संगठनों के छात्रों ने हिस्सा लिया था. उसमें जमकर नारेबाजी की गई. उनके नारे भी जेएनयू जैसे थे ‘अफजल बोले आजादी’, ‘गिलानी बोले आजादी’. इस दौरान नारे लगाए गए, ‘फ्रीडम फ्रॉम आरएसएस, फ्रीडम फ्रॉम मोदी गवर्नमेंट’, ‘जब कश्मीर ने मांगी आजादी, मणिपुर भी बोली आजादी.’
राज्यपाल ने रिपोर्ट मांगी
प्रदेश के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने मुख्य सचिव वासुदेव बनर्जी और यूनिवर्सिटी के वीसी सुरंजन दास से घटना की रिपोर्ट तलब की है. उन्होंने कहा कि जादवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस में जो हुआ, उसका देश का कोई भी नागरिक कड़ी निंदा ही कर सकता है. मैंने रिपोर्ट मंगवाई है. देश विरोधी नारेबाजी करनेवालों पर कार्रवाई की जाएगी.