अपने विवादास्पद बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले बीजेपी के सीनियर नेता गिरिराज सिंह एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री बने गिरिराज सिंह का राज खोलने वाले बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमिताभ कुमार दास का ट्रांसफर कर दिया गया है. BHRC ने SP अमिताभ का ट्रांसफर करने को कहा
बिहार गृह विभाग द्वारा शनिवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक, अमिताभ कुमार दास को मानवाधिकार आयोग से हटाकर पुलिस अधीक्षक, नागरिक सुरक्षा आयुक्त बना दिया गया है. अब एसएम वकील अहमद को राज्य मानवाधिकार आयोग का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
एसपी अमिताभ ने गिरिराज को मोदी के मंत्रिमंडल में जगह मिलने के एक दिन बाद विशेष शाखा के महानिरीक्षक जेएस गंगवार को एक रिपोर्ट भेजी थी, जिसमें कहा गया था कि गिरिराज सिंह का संबंध जातीय संगठन रणवीर सेना से है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि एक जून, 2012 को रणवीर सेना के प्रमुख ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या के बाद गिरिराज ने संवेदना प्रकट करते हुए मीडिया को दिए बयान में ब्रह्मेश्वर को 'गांधीवादी' बताया था और श्रद्धांजलि देने उनके गांव भी गए थे.
एसपी की रिपोर्ट पर राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बिलाल नजाकी ने अमिताभ कुमार दास को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूछा था कि उन्होंने किस अधिकार से विशेष शाखा के पुलिस महानिरीक्षक को रिपोर्ट सौंपी.
बीजेपी के नेताओं ने भी इस रिपोर्ट का विरोध किया था. पार्टी नेताओं ने दास को 'विवादास्पद अधिकारी' बताते हुए उन्हें निलंबित करने की मांग की थी. गनीमत है कि महकमे ने कार्रवाई के नाम पर दास का सिर्फ तबादला ही किया.