scorecardresearch
 

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा कर रहा है ऐसी योजना पर काम

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा अगले 20 सालों में चंद्रमा पर इंसान को स्थायी रूप से बसाने की योजना पर काम कर रही है.

Advertisement
X

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा अगले 20 सालों में चंद्रमा पर इंसान को स्थायी रूप से बसाने की योजना पर काम कर रही है. इसके लिए नासा अगले पांच या सात सालों में इंसान को चांद पर उतार सकती है और उसके 10 से 12 साल बाद वह चंद्रमा पर स्थाई तौर पर ठिकाना बनाएगी.

नासा का रोडमैप
एक अध्ययन में ये दावा किया गया है. अध्ययन में कहा गया है कि इसके लिए नासा ने बाकायदा एक रोडमैप भी तैयार किया है. नासा की आंशिक आर्थिक मदद से नेक्सजेन स्पेस एलएलसी द्वारा किए गए अध्ययन ने चांद पर उतरने के अगले कदम का पूरा खाका खींचा है.

चरणबद्ध तरीके से काम
अध्ययन के मुताबिक, यदि नासा ने योजना का पालन सही तरीके से किया तो चांद पर रोबोट की वापसी 2017 तक हो सकती है. 2018 तक रोबर (एक विशेष प्रकार का यंत्र) चांद के धुव्रों पर हाइड्रोजन का पता लगाएंगे और 2019 या 2020 तक तलाशी शुरू हो सकती है. स्थायी आधार का रोबोटिक निर्माण 2021 में शुरू हो सकता है और इसके बाद के वर्ष में चांद पर आदमी का उतरना शुरू हो जाएगा.

मौजूदा बजट के भीतर काम
अध्ययन के अनुसार, मानव अंतरिक्ष उड़ान के लिए मौजूदा बजट के भीतर ही नासा इसे अंजाम दे सकता है. इस काम को करने के लिए नासा उसी तरीके को अपना सकता है जिसका प्रयोग अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र -आईएसएस तक पुनः आपूर्ति में किया जाता है. इसमें स्पेस एक्स, आर्बिटल एटीके या यूनाइटेड लांच एलियांस जैसी कंपनियों के साथ सहयोग से काम हो सकता है.

Advertisement
Advertisement