यूपी में मतदान अभी दूसरे चरण में ही है और बीजेपी ने लगता है, अभी से हार मान ली है. गोरखपुर से बीजेपी सांसद आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी में किसी की सरकार नहीं बनेगी और एक साल में फिर चुनाव होंगे.
योगी आदित्यनाथ ने एक तरह से बीजेपी की हार कबूल कर ली है, पर उनकी बात खुद उनकी पार्टी के लोगों के ही गले नहीं उतर रही है. बीजेपी नेता कलराज मिश्रा का कहना है कि यूपी में बीजेपी की जीत होगी.
योगी आदित्यनाथ के बयान से विरोधियों को बीजेपी पर निशाना साधने का बढ़िया मौका मिल गया है. कांग्रेस नेता श्रीप्रकाश जायसवाल का कहना है कि यूपी में कांग्रेस की लहर देखकर तमाम पार्टियां हताश हो गई हैं. बहरहाल, इन बयानों के अन्य सियासी मतलब खोज जा रहे हैं.