scorecardresearch
 

संसद में लगे 'प्रधानमंत्री होश में आओ' के नारे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया यूरोप दौरे में दिए गए एक बयान पर मंगलवार को संसद के उच्च सदन में खूब हंगामा हुआ. विपक्ष के सांसदों ने वेल में पहुंचकर 'प्रधानमंत्री होश में आओ' के नारे लगाए. फिर राज्यसभा की कार्यवाही थोड़ी देर के लिए स्थगित कर दी गई.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया यूरोप दौरे में दिए गए एक बयान पर मंगलवार को संसद के उच्च सदन में खूब हंगामा हुआ. विपक्ष के सांसदों ने वेल में पहुंचकर 'प्रधानमंत्री होश में आओ' के नारे लगाए. फिर राज्यसभा की कार्यवाही थोड़ी देर के लिए स्थगित कर दी गई.

Advertisement

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हालिया विदेश दौरे पर कहा था कि वह पिछले 60 साल की गंदगी साफ करने में लगे हैं. प्रधानमंत्री ने टोरंटो में कहा था कि वह भारत की छवि 'स्कैम इंडिया' से 'स्किल इंडिया' की बनाना चाहते हैं. कांग्रेस ने इस पर संसद में आपत्ति जताई और स्पष्टीकरण मांगा. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस बयान से भारत का अपमान हुआ है.

फिर इस पर जवाब देने के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली खड़े हुए और उन्होंने प्रधानमंत्री के बयान को सही ठहराया. उन्होंने कहा कि अगर वह 60 साल की नीतियों को दुरुस्त करने की बात कर रहे थे तो इसमें गलत क्या है. इस जवाब से विपक्षी सांसद संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement