scorecardresearch
 

पत्रकार जे डे की हत्‍या की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर अनशन

मुंबई में वरिष्ट पत्रकार जे डे की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने सोमवार को प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री से मुलाकात की.

Advertisement
X

Advertisement

मुंबई में वरिष्ट पत्रकार जे डे की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने सोमवार को प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री से मुलाकात की.

पत्रकार मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे थे जिसे मुख्यमंत्री ने ठुकरा दिया. पत्रकार अब सीबीआई मांग के पक्ष में आजाद मैदान में बारी बारी से अनशन करेंगे.

मुख्यमंत्री ने मुलाकात में हालांकि बरसो से लंबित पत्रकार सुरक्षा संरक्षण कानून को कैबिनेट बैठक में रखने की बात कही है. मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री के इस्तीफे और मुंबई पुलिस कमिश्नर के तबादले की मांग ठुकरा दी है.

अंडरवर्ल्ड से जुड़ी खबरों की रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकार की हत्या 11 जून को पवई में उनके घर के पास कर दी गई. उन्हें 32 बोर की पिस्टल से गोलियां मारी गई थी.

पुलिस ने हत्यारे का जो स्केच तैयार किया है उसमें हत्यारे ने नीले रंग का जैकेट पहन रखा था. इस बीच जे डे के हत्यारों को लेकर कई तरह के कयास लगए जा रहे हैं. हत्या के दो दिन बीत चुके हैं लेकिन मुंबई पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं.

Advertisement
Advertisement