scorecardresearch
 

समुद्री तूफान लैला ने आंध्र में 7 की जान ली

समुद्री तूफान लैला के कारण आंध्र प्रदेश में सात लोगों की मौत हो गई है जबकि तटीय इलाकों में भारी बारिश से बड़े क्षेत्र में पानी भर गया है वहीं यातायात के अलावा बिजली और संचार सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं.

Advertisement
X

समुद्री तूफान लैला के कारण आंध्र प्रदेश में सात लोगों की मौत हो गई है जबकि तटीय इलाकों में भारी बारिश से बड़े क्षेत्र में पानी भर गया है वहीं यातायात के अलावा बिजली और संचार सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं.

Advertisement

राज्य आपदा प्रबंधन अधिकारियों के अनुसार श्री पोट्टी श्रीरामुलू नेल्लूर जिले में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पूर्व गोदावरी में दो तथा कृष्णा और विजयनगरम जिलों में एक एक की मौत हो गई. कृष्णा जिले से दो लोगों के लापता होने की खबर है. गुंटूर और प्रकासम जिलों में भी भारी बारिश होने और नुकसान होने की खबरें हैं.

प्रकासम जिले के मुख्यालय ओंगोले में बुधवार रात से 12 घंटों में 34 सेंटीमीटर बारिश होने की खबर है. इससे कई स्थानों पर पानी भर गया. सरकार ने बचाव एवं राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के दलों को ओंगोले भेजा है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वायुसेना के विमान खराब मौसम के कारण राहत अभियान में शामिल नहीं हो सके. जिले में संचार सेवाएं ठप हो गई हैं जबकि सड़क परिवहन बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं. कई नदियों और नालों में पानी भर गया है. तेज हवाओं के कारण बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है और 11 शहरों के अलावा सैंकड़ों गांव अंधेरे में डूब गए हैं.{mospagebreak}

Advertisement

बारिश से प्रभावित जिलों में करीब 150 मवेशियों के मरने की खबर है वहीं फसलों को भी नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री के रोसैया ने शाम में मंत्रियों और अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी किए. तूफान के कारण 51 ट्रेनों के परिचालन पर प्रभाव पड़ा है और दक्षिण मध्य रेल ने दो ट्रेनों को रद्द कर दिया है. अधिकारियों के अनुसार 13 अन्य ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है जबकि 36 ट्रेनों को बीच में ही रोक दिया गया है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान में तूफान के कमजोर होने के बाद भी तटीय आंध्र प्रदेश में अगले 12 घंटों के दौरान भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है. इस बीच नागरिक प्रशासन के लिए सैन्य बलों की भी मदद ली जा रही है. सेना ने मदद के लिए तीन टुकड़ियां भेजी हैं. हरेक टुकड़ी में 96 सदस्य हैं जिनमें डाक्टर भी शामिल हैं. ये दल पूर्वी गोदावरी, पश्चिमी गोदावरी और कृष्णा जिलों में भेजे गए हैं. {mospagebreak}

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार वायुसेना ने दो चेतक और दो एमआई-8 हेलीकाप्टर मुहैया कराए हैं. इनके अलावा दस एएन 32 और एक आईएल 76 विमान को किसी आपातस्थिति के लिए तैयार रखा गया है. नौसेना की 33 सदस्यीय टीम पश्चिमी गोदावरी जिले के नरसापुर पहुंच गई है. समुद्रों में पोतों पर नजर रखने के लिए तटरक्षक बल के विमानों ने उड़ानें भरीं.

Advertisement

त्वरित प्रतिक्रिया की योजना तैयार करने और तैयारियों की समीक्षा के लिए वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक आज शाम नयी दिल्ली में संपन्न हुई. प्रदेश के पुलिस महानिदेशक आर आर गिरीष कुमार ने बताया कि आंध्र प्रदेश विशेष पुलिस की 40 सदस्यीय 38 टुकड़ियां तूफान प्रभावित तटीय इलाकों में तैनात की गई हैं.

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के निचले इलाकों में बसे 40 हजार लोगों को तूफान की आशंका के चलते सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ‘हमने आशंका वाले गांवों से 40 हजार लोगों को हटाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है तथा बहुत से और लोगों को भी जरूरत पड़ने पर हटाया जाएगा.

Advertisement
Advertisement