देश में एक तरफ जहां अफजल गुरु को फांसी दिए जाने का स्वागत हो रहा है वहां
कश्मीर में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के उदारवादी धड़े ने इसका विरोध किया है.
मीरवाइज उमर फारुक की अगुवाई वाले हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के उदारवादी धड़े ने
मोहम्मद अफजल गुरु की मौत पर शनिवार को चार दिन के शोक की घोषणा की.
संगठन के प्रवक्ता शाहिदुल इस्लाम ने कहा, ‘हमने लोगों से गुरु को फांसी दिए जाने पर चार दिन के शोक का आह्वान किया है. शोक अवधि में पूरी तरह बंद रखा जाएगा.’ प्रवक्ता ने बताया कि हुर्रियत ने अफजल के शव भी तुरंत लौटाए जाने की मांग की है ताकि उसे उसके परिजनों की इच्छा तथा इस्लामिक रीति रिवाजों के अनुसार दफनाया जा सके.
इस बीच सैयद अली शाह गिलानी की अगुवाई वाली हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के प्रवक्ता ऐयाज अकबर को तड़के पुलिस ने एहतियातन हिरासत में ले लिया.
उनके बेटे ने बताया, ‘पुलिस ने सुबह पांच बजे अकबर को गिरफ्तार कर लिया और उसे अज्ञात जगह पर ले गए.’ गिलानी, मीरवाइज तथा जेकेएलएफ नेता मोहम्मद यासीन मलिक समेत सभी वरिष्ठ अलगाववादी नेता इस समय घाटी से बाहर हैं और प्रतिक्रिया के लिए उपलब्ध नहीं हो सके