scorecardresearch
 

श्रीनगर में हुर्रियत नेता गिलानी के घर के बाहर पुलिस और समर्थकों में झड़प, 4 घायल

हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता सैयद अली शाह गिलानी समर्थकों की रविवार को पुलिस से झड़प हो गई. इसमें चार लोग घायल हो गए.

Advertisement
X
syed ali shah geelani
syed ali shah geelani

हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता सैयद अली शाह गिलानी समर्थकों की रविवार को पुलिस से झड़प हो गई. इसमें चार लोग घायल हो गए. ये गिलानी को नजरबंद करने के खिलाफ उनके घर के आगे ही विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. गिलानी को रविवार सुबह ही नजरबंद किया गया था. वह श्रीनगर में एक सेमिनार को संबोधित करने वाले थे.

Advertisement

पुलिस ने किया लाठीचार्ज
पुलिस ने गिलानी समर्थकों पर हल्का लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन से पानी की बौछार भी की. पुलिस के मुताबिक भीड़ हिंसक हो गई थी और प्रदर्शनकारी जवानों पर पत्थरबाजी करने लगे थे.

 

अचानक सेमिनार कैसे?
गिलानी की ओर से सेमिनार की जानकारी पहले नहीं दी गई थी. बल्कि वह तो दिल्ली में पाकिस्तानी NSA सरताज अजीज से मिलने रविवार को दिल्ली आने वाले थे. इसके लिए उन्होंने शनिवार को हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के सभी दलों की बैठक भी बुलाई थी. तैयारी के लिए अगलगाववादी नेता शब्बीर शाह दिल्ली पहुंचे थे, पर उन्हें एयरपोर्ट पर ही हिरासत में ले लिया गया था.

पाक ने रद्द की बातचीत 
NSA स्तर की बातचीत पाकिस्तान की तरफ से शनिवार रात रद्द कर दी गई. भारत ने सिर्फ आतंकवाद के मुद्दे पर बात करने को कहा था, लेकिन पाकिस्तान कश्मीर को मुख्य मुद्दा बनाकर बात करना चाहता था. सरताज ने भारत के खिलाफ डोजियर सौंपने की बात भी कही थी.

Advertisement

शिवसेना ने कहा- डर कर भागा पाक, कांग्रेस ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार
NSA स्तर की बातचीत रद्द होने पर शिवसेना के संजय राउत ने कहा कि पाकिस्तान डर के मारे भाग गया है. वहीं, पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि इस वार्ता के रद्द होने के लिए भारत सरकार जिम्मेदार है.

Advertisement
Advertisement