scorecardresearch
 

अफजल को फांसी: मीरवाइज और सैयद अली शाह गिलानी दिल्ली में नजरबंद

संसद पर हमला मामले में अफजल गुरु को फांसी दिए जाने के बाद ऐहतियाती कदम उठाते हुए हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के दोनों धड़ों के नेताओं सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारुक को राष्ट्रीय राजधानी में नजरबंद कर दिया गया.

Advertisement
X

संसद पर हमला मामले में अफजल गुरु को फांसी दिए जाने के बाद ऐहतियाती कदम उठाते हुए हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के दोनों धड़ों के नेताओं सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारुक को राष्ट्रीय राजधानी में नजरबंद कर दिया गया.

दोनों नेता दिल्ली में ही थे. गिलानी इलाज के सिलसिले में यहां आए हुए हैं जबकि मीरवाइज पासपोर्ट हासिल करने के प्रयासों के तहत राष्ट्रीय राजधानी में हैं ताकि वह आर्गनाइजेशन आफ इस्लामिक कॉन्फ्रेंस (ओआईसी) सम्मेलन में भाग ले सकें.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली में रह रहे दोनों अलगाववादी नेताओं के परिवारों के सदस्यों को बाहर जाने से रोक दिया.

इस फांसी के विरोध में दोनों धड़ों ने हड़ताल का आह्वान किया है.

Advertisement
Advertisement