कट्टरपंथी हुर्रियत कांफ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के हेलीकॉप्टर की पेशकश को ठुकरा दिया और कहा कि इसका उद्देश्य मुद्दे से ध्यान भटकाने का प्रयास करना है.
उमर ने अमरनाथ गुफा मार्ग पर सड़कों की मरम्मत की स्थिति जानने के लिए गिलानी को हेलीकॉप्टर मुहैया कराने की पेशकश की थी. संगठन के प्रवक्ता ने कहा कि हुर्रियत ने इलाके के सर्वेक्षण के लिए एक दल भेजा था जो इलाके से निर्माण सामग्री का ठोस सबूत लेकर आया. उन्होंने कहा, 'हमारे दल ने जमीन पर जो देखा उसे हेलीकाप्टर से उड़ते हुए भी देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा हेलीकाप्टर की पेशकश करना मुद्दे से ध्यान भटकांना है.