scorecardresearch
 

Gujarat: 'काजल मुझे बुला रही है, इसलिए मैं जा रहा हूं...' पत्नी के कुछ दिन बाद पति ने लगाई फांसी

पुलिस को जांच में पता चला कि अनिल डाभी की 4 साल पहले कालावड की रहने वाली काजल नाम की लड़की से शादी हुई थी. शादी के बाद बच्चा न होने से काजल उदास रहने लगी और 14 जनवरी को उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पत्नी काजल की आत्महत्या के बाद अनिल अकेला और निराश रहने लगा था. जिसके चलते उसने भी 22 जनवरी को फांसी लगा ली.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

गुजरात के राजकोट से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. जहां पत्नी की आत्महत्या के कुछ दिन बाद पति ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्मट के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

पुलिस को शुरुआती जांच से पता चला है कि पत्नी के वियोग में पति ने यह कदम उठाया. युवक ने अपनी जान देने से पहले वीडियो भी बनाया. जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.आजीडेम चौक के पास युवराजनगर-6 में रहकर मजदूरी करने वाले अनिल भूपतभाई डाभी (30) ने 22 जनवरी को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की.

संतान न होने के कारण पत्नी ने की थी आत्महत्या 

पुलिस को जांच में पता चला कि अनिल डाभी की 4 साल पहले कालावड की रहने वाली काजल नाम की लड़की से शादी हुई थी. शादी के बाद बच्चा न होने से काजल उदास रहने लगी थी. जिसके चलते 14 जनवरी को उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पत्नी काजल की आत्महत्या के बाद अनिल अकेला और निराश रहने लगा था. 

सुसाइड से पहले बनाया वीडियो 

बीती रात अनिल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले अनिल ने 2 वीडियो भी बनाए. जिसमें उसने कहा कि पत्नी के वियोग और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर वह यह कदम उठा रहा है. अनिल ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि पत्नी काजल की आत्महत्या के बाद उसके ससुराल वाले 10 लाख रुपये की मांग कर रहे थे. 

Advertisement

मृतक ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप

वीडियो में अनिल ने यह भी कहा है कि काजल मुझे बुला रही है, इसलिए मैं जा रहा हूं, मेरा और काजल की अस्थियों का दाह संस्कार एक साथ दामोदर कुंड में करना. मेरे जाने के बाद मेरी मां का का ख्याल रखना. मेरे ससुर को 10 लाख चाहिए, मेरी काजल चली गई, मैं भी जा रहा हूं. जय माताजी... सबको राम राम...'

पुलिस का कहना है कि मृतक अनिल के ससुराल वालों के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. अगर अनिल के ससुराल वालों का इस खुदकुशी में भी रोल सामने आया तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

(रिपोर्ट- रौनक मजीठिया)

Live TV

Advertisement
Advertisement