scorecardresearch
 

अकेले हनीमून पर गए पति से सुषमा ने किया पत्नी को भेजने का वादा

पति ने विदेश में अपने हनीमून के लिए टिकट बुक किए थे. वीजा भी तैयार था. लेकिन पत्नी का पासपोर्ट खो गया. फिर क्या था आम तौर पर ऐसी स्थिति में अपना संतुलन खोने की बजाय पति फैजान पटेल अकेला ही हनीमून पर निकल गया. साथ ही उसने अपनी पत्नी के फोटो के साथ अपनी एक तस्वीर सुषमा स्वराज को टैग कर ट्वीट कर दी.

Advertisement
X
सुषमा स्वराज
सुषमा स्वराज

Advertisement

पति ने विदेश में अपने हनीमून के लिए टिकट बुक किए थे. वीजा भी तैयार था. लेकिन पत्नी का पासपोर्ट खो गया. फिर क्या था आम तौर पर ऐसी स्थिति में अपना संतुलन खोने की बजाय पति फैजान पटेल अकेला ही हनीमून पर निकल गया. साथ ही उसने अपनी पत्नी के फोटो के साथ अपनी एक तस्वीर सुषमा स्वराज को टैग कर ट्वीट कर दी.

उम्मीद के मुताबिक विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने फौरन उस ट्वीट का जवाब दिया और वादा किया कि फैजान अपना हनीमून वैसे ही मनाएंगे जैसे उन्होंने प्लान किया था.

दिल्ली के फैजान अपनी पत्नी सना के बिना अकेले ही हनीमून पर यूरोप निकल गए. फैजान ने सुषमा स्वराज को ये कहते हुए ट्वीट किया कि 'देखिए अब तक तो ऐसे मैं अपनी पत्नी की तस्वीर के साथ हनीमून पर जा रहा हूं.' साथ ही उन्होंने अपनी सीट के साथ वाली सीट पर पत्नी का फोटो लगाकर एक तस्वीर भी ट्वीट की.

Advertisement

सोशल मीडिया के जरिए लोगों की मदद का भरोसा देने वाली विदेश मंत्री को फैजान का ये पहला ट्वीट नहीं था. इससे पहले भी वह कई गुस्से भरे ट्वीट कर चुके थे लेकिन इस फोटो वाले ट्वीट ने अपना काम कर दिया.

Advertisement
Advertisement