scorecardresearch
 

CPWD कर्मचारियों का आरोप, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति ने बनाया बंधक

कॉन्ट्रेक्टर ने आरोप लगाया कि उन्हें बिना पानी और बिना बिजली के एक कमरे में बंद कर दिया गया. लगभग 45 मिनट यह दोनों लोग उस कमरे में बंद रहे और अभी-अभी मीडिया के आने पर उनको निकाला गया है.

Advertisement
X
अनुप्रिया पटेल
अनुप्रिया पटेल

Advertisement

लुटियन दिल्ली के पंडारा पार्क में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब शनिवार सुबह यह खबर आई की सीपीडब्ल्यूडी के कर्मचारी केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के बंगले में बंधक बना लिए गए हैं.

मीडिया के आने पर कमरे से बाहर निकाला गया
जब 'आज तक' वहां पहुंचा तो घर के भीतर सीपीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर और कॉन्ट्रेक्टर हैरान-परेशान खड़े थे. बस उसी वक्त मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति आशीष सिंह भी वहां आ पहुंचे. उसके बाद दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की झड़ी लग गई. हालांकि वहां मौजूद जूनियर इंजीनियर धर्मेंद्र चुप्पी साधे हुए थे मगर उनके साथ मौजूद कॉन्ट्रेक्टर ने आरोप लगाया कि उन्हें बिना पानी और बिना बिजली के एक कमरे में बंद कर दिया गया. लगभग 45 मिनट यह दोनों लोग उस कमरे में बंद रहे और अभी-अभी मीडिया के आने पर उनको निकाला गया है.

Advertisement

'मनपसंद टाइल न लगने पर भड़के मंत्री जी के पति'
कॉन्ट्रेक्टर के मुताबिक 'मंत्री जी का नया दफ्तर बन रहा है. उनके पति आशीष सिंह यह सुन कर भड़क गए की उनकी पसंद की टाइल आज नहीं लग पाएगी. फिर क्या था हमें कमरे में बंद कर दिया. अंदर बिजली नहीं थी. फिर हमने बाकी अधिकारियों को फोन करके बुलाया.'

'मनगढ़ंत कहानी रच रहे हैं कॉन्ट्रेक्टर'
वहीं आशीष सिंह का यह कहना है कि 'कॉन्ट्रेक्टर मनगढ़ंत कहानियां रच रहा है और उन्होंने इन दोनों को बैठाने को इसलिए कहा क्योंकि मंत्री साहब के बंगले में दफ्तर बनाने का काम बेहद धीमी गति से चल रहा था. यही नहीं इस में बड़ी धांधली हो रही है. कॉन्ट्रेक्टर घटिया क्वॉलिटी का काम कर रहा है.'

'आरोप राजनीति से प्रेरित'
जाहिर तौर पर ही कर्मचारी सहमे हुए हैं क्योंकि अनुप्रिया पटेल केंद्र में स्वास्थ्य राज्यमंत्री है और सीपीडब्लूडी केंद्र सरकार के अंदर ही आती है. उनको डर है कि अगर वह मंत्री के खिलाफ बोलेंगे तो कहीं उन पर कार्रवाई ना हो. मगर उल्टी कार्रवाई ना हो जाए इस डर से उन्होंने सोचा है कि उनके साथ हुए बर्ताव की शिकायत वह पुलिस थाने में करेंगे. वहीं खुद को इस बवाल में फंसता देख केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने इस पूरे मसले को राजनीति से प्रेरित बताया है. उनका आरोप है कि 'कॉन्ट्रेक्टर को सियासी विरोधी ने ऐसा करने के लिए प्रेरित किया है.' अनुप्रिया का कहना है कि 'मंत्री के परिवार को किसी भी विवाद में घसीटना आसान है आप मेरे पति को इस पूरे मसले में क्यों घसीट रहे हैं. यह मुझे बदनाम करने की साजिश है. अगर इंजीनियर के साथ ऐसा हुआ था तो वह क्यों नहीं रुके मुझसे बात करने के लिए.'

Advertisement
Advertisement