scorecardresearch
 

BJP विधायक टी राजा का इस्तीफा, कहा- गोरक्षा के मुद्दे पर पार्टी साथ नहीं

टी राजा के बयान काफी विवादित रहे हैं. उन्होंने राम मंदिर का विरोध करने वालों का सिर कलम तक करने की बात कही थी. साथ ही ये भी कहा था कि वोटों की भीख मांगने वाले लोग ही इफ्तार पार्टी देते  हैं.

Advertisement
X
हैदराबाद से बीजेपी विधायक टी राजा सिंह
हैदराबाद से बीजेपी विधायक टी राजा सिंह

Advertisement

अपने बयानों से विवादों में रहने वाले तेलंगाना से भारतीय जनता पार्टी के विधायक टी राजा सिंह लोध ने अपना इस्तीफा दे दिया है. टी राजा ने पार्टी पर गोरक्षा को लेकर सहयोग न करने का आरोप लगाया.

तेलंगाना विधानसभा में गोशमहल विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले लोध ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष के. लक्ष्मण को भेज दिया है.

उन्होंने कहा, 'मेरे लिए हिंदू धर्म और गोरक्षा प्राथमिकताएं हैं और राजनीति बाद में आती हैं. गौरक्षा के लिए मैंने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है.'

इस मुद्दे पर पार्टी का सहयोग न मिलने का दावा करते हुए टी राजा ने कहा कि मैं कई बार इस मुद्दे को सदन में लाया लेकिन पार्टी ने मुझे कोई सहयोग नहीं दिया.

Advertisement

गोहत्या पर लगाएंगे रोक

इस्तीफा की घोषणा के साथ ही टी राजा ने गोरक्षा के लिए अपनी भावी रणनीति भी सामने रख दी. उन्होंने कहा, 'मैं और गोरक्षकों की मेरी टीम सड़कों पर उतरेंगे और राज्य में गोहत्या पर रोक लगाएंगे.'

टी राजा सिंह अपने तीखे बोल के लिए विवादों में रहते हैं. 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान राम मंदिर के मसले भी उन्होंने विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का विरोध करने वालों के सिर कलम करने की धमकी दी थी.

Advertisement
Advertisement