scorecardresearch
 

हैदराबाद ब्लास्ट में बिहार से 12 लोग गिरफ्तार

हैदराबाद में 21 फरवरी को हुए दोहरे बम विस्फोट मामले में बिहार के मुंगेर जिले में रहने वाले 12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
X

हैदराबाद में 21 फरवरी को हुए दोहरे बम विस्फोट मामले में बिहार के मुंगेर जिले में रहने वाले 12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

इससे पहले दिल्ली की अदालत ने इस दोहर बम ब्‍लास्‍ट के सिलसिले में इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादी ओबैद उर रहमान को एनआईए की सात दिन की हिरासत में सौंप दिया. एनआईए ने पूरी साजिश का पता लगाने के लिये रहमान को पूछताछ हेतु हिरासत में देने का अनुरोध किया था. इस बम विस्फोट में 16 लोगों की मौत हो गई थी.
    
एनआईए ने अदालत को बताया कि रहमान इंडियन मुजाहिदीन का एक प्रमुख आतंकवादी है और वह प्रतिबंधित समूह के उन सदस्यों के बारे में महत्वपूर्ण सूचना मुहैया करा सकता है जो विस्फोट में शामिल थे.

Advertisement
Advertisement