scorecardresearch
 

हैदराबाद ब्लास्टः तिहाड़ जेल में बंद मकबूल से पूछताछ

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तिहाड़ जेल में बंद इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी मकबूल और उसके दूसरे साथियों से 5 घंटे तक पूछताछ की.

Advertisement
X
इंडियन मुजाहिद्दीन का आतंकी मकबूल
इंडियन मुजाहिद्दीन का आतंकी मकबूल

आतंक के नापाक मंसूबों को जड़ से खोदने के लिए एक बार फिर घोड़े दौड़ाए जा रहे हैं. जो चूक हैदराबाद की शक्ल में सामने आई है, उसे सुधारने के लिए दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक खंगाले जा रहे हैं आतंक के तार.

Advertisement

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तिहाड़ जेल में बंद इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी मकबूल और उसके दूसरे साथियों से 5 घंटे तक पूछताछ की. मकबूल को पिछले साल अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था. उसने ही पूछताछ में ये बताया था कि पिछले साल हैदराबाद की रेकी हुई थी.

इस बीच सुरक्षा एजेंसियों ने महाराष्ट्र के अहमद नगर और नांदेड़ में टीम भेजकर आईएम के पुराने संपर्कों को खंगालने में जुट गयी हैं. उम्मीद की जा रही है कि महाराष्ट्र से भी कोई ठोस सुराग मिल सकता है.

जांच एजेंसियों का मानना है इस साजिश का तानाबाना इंडियन मुजाहिद्दीन के सरगना रियाज भटकल और उसके अहम साथी यासीन भटकल के इशारे पर बुना गया था. शक की सुई इंडियन मुजाहिद्दीन की ओर घूमने की दो खास वजहें हैं. पहला बम बनाने का तरीका और दूसरा बम लगाने का तरीका.

Advertisement

अबतक की जांच से इतना तय हो चुका है कि इस बम में अमोनियम नाइट्रेट, फ्यूल ऑयल और टाइमर का इस्तेमाल किया गया था. धमाके के लिए दोनों बम को साइकिल पर टिफिन बॉक्स में रखा गया था.

इस बीच खबर ये भी है कि पुलिस ने इन धमाकों में जख्मी हुए एक शख्स से भी पूछताछ की है. अब्दुल वसीफ मिर्जा नाम का ये शख्स 2007 में भी जख्मी हो गया था. पुलिस ये जानने की कोशिश में जुटी है कि आखिर कैसे दोनों बार ये आतंक के निशाने पर आ गया. कहीं ऐसा तो नहीं कि खुद ये भी साजिशों में शामिल था.

एक तरफ जांच एजेंसियां लगी हुई हैं आतंक के तार ढूंढने में. दूसरी तरफ, धमाके के अगले दिन मौत और जख्मों के मंजर पर सियासी नेताओं के दौरों की चमक दिखती रही.

एक-एक कर नेता आते रहे और अपने-अपने शब्दों में संवेदना जताते रहे. पर सियासी संवेदनाएं अब डॉक्टरों के लिए मुसीबत का सबब बन गई हैं. इन VIP दौरों से परेशान डॉक्टरों ने अपील की है कि मरीजों के सही इलाज की खातिर ऐसे दौरे कम किए जाएं.

जाहिर है, आतंक के घाव भरने की कोशिशें जारी हैं.

Advertisement
Advertisement