हैदराबाद ब्लास्ट मामले में इंडियन मुजाहिद्दीन आतंकवादी (आईएम) पर शक की
सुई गहराती जा रही है. सूत्रों के मुताबिक जून 2012 में इंडियन मुजाहिद्दीन
आतंकी रियाज भटकल के कहने पर इमरान अकरम और एक और शख्स ने दिलसुख नगर की
रेकी कर पूरी जानकारी रियाज भटकल को मुहैया कराई थी.
हैदराबाद धमाकों के बाद आईएम की 21 आतंकियों की तलाश तेज हो गई है. इनमें आईएम का संस्थापक यासीन और रियाज भटकल भी शामिल है. जांच एजेंसियों को शक है कि आतंक के वो 21 चेहर दुनिया के अलग अलग इलाकों में मौजूद हैं.
जांच एजेंसियों को शक है कि 21 में से 4 आतंकी शारजाह में मौजूद हैं. जबकि कुछ रियाज भटकल समेत कुछ आतंकी पाकिस्तान में हैं. यासीन भटकल के नेपाल में छिपे होने का शक है.