scorecardresearch
 

हैदराबाद ब्लास्ट: बैंगलोर से बिहार तक जांच

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने हैदराबाद धमाकों की जांच तेज कर दी है. सूत्रों के मुताबिक एनआईए की टीम ओबैद-उर-रहमान के पूछताछ करने बैंगलोर जाएगी. साथ ही वह बिहार में पकड़े गए दो संदिग्ध युवकों से भी पूछताछ करने जाएगी.

Advertisement
X

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने हैदराबाद धमाकों की जांच तेज कर दी है. सूत्रों के मुताबिक एनआईए की टीम ओबैद-उर-रहमान के पूछताछ करने बैंगलोर जाएगी. साथ ही वह बिहार में पकड़े गए दो संदिग्ध युवकों से भी पूछताछ करने जाएगी.

बैंगलोर जेल में बंद ओबैद-उर-रहमान 2002 के दिलसुख नगर ब्लास्ट का आरोपी है. एनआईए की टीम इसी शख्स से पूछताछ करके ब्लास्ट के सुराग ढूंढने की कोशिश करेगी.

एनआईए बैंगलोर जेल में बंद लश्कर के 12 संदिग्ध आतंकियों से भी पूछताछ करेगी. ये सभी बैंगलोर सीरियल ब्लास्ट केस में आरोपी हैं.

बिहार जाकर भी पूछताछ करेगी एनआईए
बिहार-नेपाल सीमा पर बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल क्षेत्र से पुलिस ने नेपाल भाग रहे दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक सोमालिया का रहने वाला है, जबकि दूसरा हैदराबाद का निवासी बताया जा रहा है. पुलिस ने दोनों को हरैया इलाके से शनिवार को देर शाम उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वे अवैध तरीके से नेपाल में प्रवेश कर रहे थे.

इनमें से एक की पहचान हैदराबाद निवासी मोहम्मद आदम के रूप में की गई है, जबकि दूसरे की पहचान सोमालिया के नागरिक अब्दुला उमरान मकरान के रूप में की गई है. सोमालियाई नागरिक के पास पासपोर्ट और वीजा नहीं है. अब एनआईए दोनों संदिग्धों से पूछताछ करेगी.

Advertisement
Advertisement