हैदराबाद में एक के बाद एक तीन बम विस्फोटों के बाद राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट और रेलवे स्टेशन जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों सहित पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. देश के अन्य राज्यों में भी तमाम संवेदनशील स्थानों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं.
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को चौकन्ना कर दिया गया है और वह शहर पर चौकस नजर बनाए हैं. अधिकारी ने कहा, ‘हम हमेशा चौकन्ने हैं. घबराने की कोई बात नहीं है.’
हैदराबाद के दिलशुकनगर में एक भीड़भरे बस स्टैंड के पास एक व्यस्त व्यावसायिक केन्द्र में तीन शक्तिशाली बम फटने से दस व्यक्तियों की मौत हो गई और 32 घायल हुए. विस्फोट इलाके में स्थित कोणार्क सिनेमाघर के नजदीक सड़क किनारे बने ढाबे के बाहर हुआ. उस समय मौके पर काफी लोगों के मौजूद होने के कारण अफरातफरी मच गई और लोग सुरक्षा के लिए इधर-उधर भागने लगे. घायलों को एंबुलेस के जरिए आसपास के अस्पतालों में पहुंचाया गया. पुलिस और बम निष्क्रिय करने वाले दस्ते तुरंत हरकत में आ गए और खोजबीन शुरू कर दी.
गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने दिल्ली में बताया कि विस्फोटों में दस लोगों की मौत हुई है. हैदराबाद में आधिकारिक सूत्रों के अनुसार हादसे में कम से कम 32 लोग घायल हुए हैं. 15 मिनट के भीतर एक के बाद एक हुए तीन धमाकों से इलाका दहल उठा. पहला धमाका सात बजकर एक मिनट पर हुआ, पांच मिनट बाद दूसरा और 15 मिनट बाद तीसरा धमाका हुआ. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड का दल हैदराबाद रवाना हो गया है.
महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर आर पाटिल ने बताया कि हैदराबाद में विस्फोट की घटना के बाद पूरे महाराष्ट्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. उन्होंने कहा, ‘मैंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बात कर उन्हें सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.’ आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री ने राज्य के सुरक्षा हालात का जायजा लिया.
पुलिस से कहा गया है कि वह हैदराबाद विस्फोटों के मद्देनजर संदिग्ध गतिविधियों और लोगों पर कड़ी नजर रखें. उधर कोलकाता से प्राप्त जानकारी के अनुसार हैदराबाद में विस्फोट की घटना के बाद पश्चिम बंगाल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) बानीब्रत बासु ने बताया, ‘पश्चिम बंगाल के तटीय और सीमावर्ती इलाकों सहित राज्य के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हमने राज्य के सभी थानों को चौकसी बरतने को कहा है.’
बैंगलोर से मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक में भी तमाम स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस ने बताया कि तमाम संवेदनशील इलाकों, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है.