हैदराबाद ब्लास्ट के संबंध में भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अमेरिका की मदद लेने पर विचार कर रही है. जांच एजेंसियां घटनास्थल से मिले सीसीटीवी कैमरों में सुरक्षित फुटेज की जांच के लिए अमेरिका की मदद ले सकती है.
सूत्रों के मुताबिक, भारत इस सिलिसिले में अमेरिका की संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) की मदद ले सकता है.
सूत्रों ने बताया कि घटना स्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज की क्वालिटी अच्छी नहीं है. इन फुटेज से दोषियों का पता लगा पाना आसान नहीं है.