बिहार-नेपाल सीमा पर बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल क्षेत्र से पुलिस ने नेपाल भाग रहे दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक सोमालिया का रहने वाला है, जबकि दूसरा हैदराबाद का निवासी बताया जा रहा है.
पुलिस ने दोनों को हरैया इलाके से शनिवार को देर शाम उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वे अवैध तरीके से नेपाल में प्रवेश कर रहे थे. इनमें से एक की पहचान हैदराबाद निवासी मोहम्मद आदम के रूप में की गई है, जबकि दूसरे की पहचान सोमालिया के नागरिक अब्दुला उमरान मकरान के रूप में की गई है. सोमालियाई नागरिक के पास पासपोर्ट और वीजा नहीं है.
पूर्वी चंपारण जिले के पुलिस अधीक्षक गणेश कुमार ने रविवार को बताया कि दोनों के पास से एक लैपटॉप, एक कैमरा, मोबाइल फोन सहित कई सामान बरामद किए गए हैं. कैमरा में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन की कई फोटो हैं.
कुमार के मुताबिक दोनों से प्रारंभिक पूछताछ के बाद पता चला है कि दोनों रेलगाड़ी से रक्सौल पहुंचे थे और नेपाल जाने की तैयारी कर रहे थे. दोनों के खिलाफ आव्रजन विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर हरैया थाना में मामला दर्ज किया गया है तथा लगातार पूछताछ की जा रही है.
सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम भी दोनों संदिग्धों से पूछताछ करेगी.