हैदराबाद में हुए दोहरे बम धमाकों की फिलहाल जांच शुरू हो चुकी है लेकिन जो शुरुआती जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक ब्लास्ट शाम 7 बजे से लेकर शाम 7 बजकर 10 मिनट के बीच हुआ.
एक धमाके में टिफिन बॉक्स का इस्तेमाल हुआ है जिसे एक मोटरसाइकिल पर रखा गया था. मोटरसाइकिल का नंबर है AP 29 G 6294. जबकि एक धमाके में साइकिल के इस्तेमाल की सूचना आ रही है. पुलिस को धमाके की जगह से टाइमर भी बरामद हुआ है.
हैदराबाद पुलिस के मुताबिक ब्लास्ट के पीछे इंडियन मुजाहिद्दीन का हाथ हो सकता है. आशंका ये भी जताई जा रही है कि धमाकों को अंजाम देने के लिए आईडी का इस्तेमाल किया गया हो.
सभी धमाके 100 मीटर के बीच ही हुए हैं. गौरतलब है कि शहर के दिलसुख नगर इलाके में दो सिनेमा हॉल के पास हुए बम धमाकों में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 60 से अधिक लोग घायल हो गए.