scorecardresearch
 

हैदराबाद: टुकड़ों में मिली दो लड़कियों की लाश

पिछले महीने अपने स्कूल हॉस्टल से लापता होने वाली दो आदि‍वासी लड़कियों के शव टुकड़ों में रविवार को जंगल से बरामद हुए हैं.

Advertisement
X
माता-पिता ने की लड़कियों के शवो की शिनाख्त
माता-पिता ने की लड़कियों के शवो की शिनाख्त

Advertisement

पिछले महीने अपने स्कूल होस्टल से लापता होने वाली दो आदीवासी लड़कियों के शव टुकड़ों में रविवार को जंगल से बरामद हुए हैं.

शवों की पहचान भूमिका और प्रियंका के नाम से हुई है. दोनों की आदि‍वासियों के लिए चलाए जा रहे सरकारी स्कूल की नौवीं क्लास में पढ़ती थीं. दोनों लड़कियां अपने स्कूल के हॉस्टल से 23 नवंबर को लापता हो गई थी.

लड़कियों के अभिभावकों ने उनके लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके आधार पर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की थी. रविवार को गांव के कुछ लोग जंगल गए, वहां बदबू आने पर बाद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. शवों की शिनाख्त लड़कियों के अभि‍भावकों ने कर ली है.

Advertisement
Advertisement