हैदराबाद के एक होटल में लड़के और लड़की की लाश मिली है. चंदननगर थाना क्षेत्र के एक होटल में 21 साल की स्वानलथा और 25 साल के कोहन नाइक की मृत पाए गए. स्वानलथा बीटेकी की छात्रा थी, जबकि कोहन पेशे से ड्राइवर था. लोगों का मानना है कि लड़की और लड़के ने आत्महत्या की होगी, क्योंकि दोनों की जाति अलग थी और परिवार इनके रिश्त को लेकर राजी नहीं होगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दोनों ने कीटनाशक खाकर जान दी है. दोनों के परिजन इनके रिश्तों को लेकर नाराज चल रहे थे. खुदकुशी के पीछे यही वजह बताई जा रही है. चंदानगर के एसआई भास्कर राव ने कहा कि 'ऐसी आशंका है कि दोनों के परिवार वाले इनके रिश्तों को लेकर राजी नहीं थे क्योंकि दोनों की जाति अलग है. लड़के और लड़की सोमवार को एक साथ घर से फरा भी हो गए थे.'
होटल के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. इन दोनों के परिजनों को पता चल गया था कि ये लोग चंदानगर के एक होटल में रह रहे हैं. परिवार वाले इन्हें ढूढ़ते हुए होटल पहुंचे थे. दोनों जिस रूम में ठहरे थे, वह बंद मिला. स्टाफ ने जब कमरा खोला तो कपल मृत पाए गए. दोनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का एक मामला दर्ज कर लिया गया है.